बालश्रम से मुक्ति के साथ जरूरी है बच्चों की शिक्षा : बैजनाथ

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के तत्वावधान में सतगांवा प्रखंड के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:11 PM (IST)
बालश्रम से मुक्ति के साथ जरूरी है बच्चों की शिक्षा : बैजनाथ
बालश्रम से मुक्ति के साथ जरूरी है बच्चों की शिक्षा : बैजनाथ

संवाद सहयोगी, कोडरमा : कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के तत्वावधान में सतगांवा प्रखंड के अंबाबाद पंचायत के अंगार गांव में मंगलवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। सतगावां के प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजनाथ उरांव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। जन चौपाल में बाल मित्र ग्राम अंगार, मोहनरिया एवं खवासडीह से बाल पंचायत के बच्चों के अलावा, उनके परिवार के सदस्य, मुखिया, उप मुखिया उपस्थित हुए। बीडीओ बैजनाथ उरांव ने बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित कराने एवं सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं पर जोर देते हुए बताया कि जिले को बालश्रम मुक्त बनाने एवं प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ श्री उरांव ने उपस्थित ग्रामीणों बाल विवाह नहीं होने देने की शपथ दिलाई। बालमित्र ग्राम खवासडीह के बाल पंचायत का सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि मैंने दो बाल विवाह रोका। गांव वाले मुझे और मेरे परिवार के लोगों को धमकी दी लेकिन, उन दो बच्चों की जिदगी खराब होने से मैने बचाया। अंबाबाद के मुखिया मो. युनूस ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा पंचायत में किए गए कार्यों को रेखांकित किया। उन्होंने बाल विवाह एवं बाल श्रम से होने वाले दुष्प्रभाओं पर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि हमारी पंचायत को इन कुरीतियों से मुक्त किया जाएगा और शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराते हुए बालश्रम मुक्त ग्राम पंचायत बनाएंगे। इस अवसर पर बाल मित्र ग्राम अंगार की गायत्री कुमारी, नीलम, राजेश आदि ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को अंगार हाई स्कूल को अपग्रेड करने हेतु ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम के अंत मे पद यात्रा निकाल बच्चों ने जन जागरूकता के लिए पंचायत के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर लोगो को बच्चों की शिक्षा के बारे में समझाया। मौके पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फांउडेशन के कार्यकर्ता मिटू साव, संजय कुमार, सुबोध आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी