टोटो चालकों के बीच मास्क व टीशर्ट का वितरण

टोटो चालकों के बीच मास्क व टीशर्ट का वितरण संवाद सूत्र झुमरीतिलैया जनकल्याण संस्था केबी सहाय फाउंडेशन की कोडरमा प्रभारी महिला न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:52 PM (IST)
टोटो चालकों के बीच मास्क व टीशर्ट का वितरण
टोटो चालकों के बीच मास्क व टीशर्ट का वितरण

संवाद सूत्र, झुमरीतिलैया: जनकल्याण संस्था केबी सहाय फाउंडेशन की कोडरमा प्रभारी महिला नेत्री प्रीति सहाय ने रविवार को टोटो चालकों के बीच टीशर्ट और मास्क का वितरण किया। मौके पर बाईपास सुभाष चौक स्थित बाबा भीमराव एवं नेता जी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का माल्यार्पण भी किया गया। मौके पर टोटो एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। प्रीति सहाय ने कहा कि शहर में टोटो की सुविधा बहाल होने के कारण कम किराए पर लोग शहर के अंदर आसानी से परिवहन कर सकते है। कोरोना काल में कई टोटो चालकों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई थी, ऐसे में संस्था की ओर से टोटो चालकों के बीच खाद्य समाग्री का वितरण भी किया गया था। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिकू, संजय कुमार शर्मा, सुधांशु सुमन, वीरेंद्र कुमार, सूरज वर्णवाल, सुधीर यादव उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित टोटो एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय शांडिल्य ने कहा कि सभी चालकों को एकजुटता बनाते हुए कार्य करना हैं। सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। मौके पर टोटो चालक पंचम महतो, सुनील कुमार, रामजी मोदी, सराज मियां, बिट्टू गुप्ता, गोपी मोदी, रंजीत कुमार मोदी, मनोज कुमार, गुड्डू गुप्ता, आशीष राम, पासवान, प्रकाश पंडित, सूरज मोदी, जलील मियां, संजय सैनी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी