जिले के 20 केंद्रों पर हुई जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

जेपीएससी झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:03 PM (IST)
जिले के 20 केंद्रों पर हुई जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा
जिले के 20 केंद्रों पर हुई जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

संवाद सहयोगी, कोडरमा : जेपीएससी झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा कोडरमा जिले के 20 केंद्रो पर संपन्न हुइ। शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर रविवार को उपायुक्त आदित्य रंजन एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीसी व एसपी ने राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा, जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया, कामर्स इंटर कालेज करमा, राजकीयकृत पालिटेक्निक कालेज कोडरमा, ग्रिजली कालेज आफ एजुकेशन झुमरीतिलैया, माडर्न पब्लिक स्कूल, सीएच प्लस टू हाई स्कूल, गांधी हाई स्कूल, सैक्रेड हार्ट स्कूल, राम लखन सिंह यादव कॉलेज में बने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इस क्रम में सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक व सांख्यिकी दंडाधिकारी, वरीय दंडाधिकारी को दिशा निर्देश भी दिया। डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने में सभी की भूमिका काफी अहम है। सभी अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर कदाचारमुक्त परीक्ष संपन्न कराने में भुमिका निभाए हैं। कई परीक्षा केंद्रो पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की जांच भी की गई।

कोविड नियमों के अनुपालन के साथ हुई परीक्षा : जेपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बनाए गए केंद्रों में परीक्षार्थियों और विक्षकों द्वारा कोविड नियमों का अनुपालन किया गया। सभी परीक्षार्थी मास्क पहनकर केंद्र तक पहुंचे थे, वहीं परीक्षा संचालन से पहले सभी केंद्रो में सैनिटाइजेशन भी कराया गया था। जिले के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा, सीडी ग‌र्ल्स हाई स्कूल झुमरी तिलैया, सीएच प्लस टू हाई स्कूल झुमरीतिलैया, गांधी हाई स्कूल झुमरी तिलैया, पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया, ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन झुमरी तिलैया, सेक्रेट हार्ट स्कूल झुमरी तिलैया, माडर्न पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, जेजे कालेज झुमरीतिलैया, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरीतिलैया, सरकारी पालिटेनिक कालेज कोडरमा, रामलखन सिंह यादव इंटर कालेज झुमरी तिलैया, झुमरी तिलैया कामर्स इंटर कालेज करमा, संत क्लेयर्स स्कूल लोकाई, मेरिडियन एकेडमी गुमो, ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम, इंटर कालेज डोमचांच, वैजनाथ प्रसाद स्नेही कालेज आफ एजुकेशन, डोमचांच व कामर्स कालेज करमा में परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

chat bot
आपका साथी