गैरमजरूआ भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को ले ग्रामीणो ने दिया धरना

पुरनानगर पंचायत के ग्रामीणों ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मंझ्ला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:02 PM (IST)
गैरमजरूआ  भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को ले ग्रामीणो ने दिया धरना
गैरमजरूआ भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को ले ग्रामीणो ने दिया धरना

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): पुरनानगर पंचायत के ग्रामीणों ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मंझ्लानगर के समीप गैरमजूरूआ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सामने शनिवार को धरना दिया। ग्रामीणों ने इस बाबत सीओ पर पक्षपात का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मंझ्लानगर जिसका खाता संख्या 104 तथा प्लॉट संख्या 2326 तथा 3.93 एकड़ है जो गैरमजूरूआ है। विद्यालय के बगल मे खेल मैदान है जिसमें सरकारी योजना के तहत वर्ष 2008 में समतलीकरण भी कराया गया था। अब इस जमीन पर फरीद मिया,शाहिद मिया, नयुम मियां, महबूब मियां, जाबिर मियां, मौजम अंसारी, साजिद अंसारी, मूर्तूजा अंसारी,शफीक अंसारी आदि ने लाठी डंडा व धारदार हथियार के बल पर उक्त खेल मैदान पर जबरन कब्जा कर बीज बुआई कर दिया। जब ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया गया तो उक्त लोग विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी देते है । धरना पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से इस बारे में अंचलाधिकारी को सूचना दी गयी पर उनके द्वारा लगातार टाल मटोल का रवैया अपनाया जा रहा है । जिससे ग्रामीण विवश होकर धरना पर बैठने को मजबूर हैं । सीओ द्वारा जमीन को खाली कराने के आश्वासन के बाद ग्रामीण धरना से उठे।

chat bot
आपका साथी