अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया फ्रीडम रन में दौड़े युवा

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को जगन्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:10 PM (IST)
अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया फ्रीडम रन में दौड़े युवा
अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया फ्रीडम रन में दौड़े युवा

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को जगन्नाथ जैन महाविद्यालय के मुख्य द्वार से बागी टांड स्टेडियम तक फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जगन्नाथ जैन महाविद्यालय के एनएसएस इकाई एवं नेहरू युवा केंद्र कोडरमा के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में एक सभा द्वारा हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक डा. नीरा यादव, उपायुक्त आदित्य रंजन, नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक विजय कुमार, महाविद्यालय एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रिमझिम रुखरियार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी, ग्रिजली महाविद्यालय के सौरव शर्मा उपस्थित रहे। उपायुक्त ने इस आयोजन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उपस्थित स्वयं सेवकों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका प्रदान के लिए प्रेरित किया। नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक विजय कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन देश भर के 744 जिलों में किया जा रहा है। जिसमें जन भागीदारी को सुनिश्चित कराने का दायित्व नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को दी गई है। कोडरमा विधायक डा. नीरा यादव ने उपस्थित स्वयंसेवकों को सबल एवं समर्थ राष्ट्र तथा सक्रिय एवं स्वावलंबी समाज के निर्माण के लिए रोजाना 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का संकल्प दिलाया। साथ ही अपने परिवार, मित्र एवं समुदाय को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ सभी ने ली। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र, कोडरमा के उपनिदेशक रविद्र कुमार रवि ने किया। सभा के पश्चात महाविद्यालय के मुख्य द्वार से बागीटांड़ स्टेडियम तक फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन हुआ जिसमें पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे उमंग एवं उत्साह के साथ अपनी सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस इकाई के स्वयंसेवको के अलावे महाविद्यालय के शिक्षक जेन एलिस मींज ,रामस्वरूप यादव, शैलेश मिश्रा, अमरीश कुमार, शुभम कुमार एवं अखिलेश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। लगभग डेढ़ सौ की संख्या में लोगों ने इस दौड़ में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी