निबंधन पदाधिकारी के पदस्थापन को ले झामुमो नेता ने मंत्री से की बात

अवर निबंधन पदाधिकारी के पदस्थापन को लेकर झामुमो नेता रविद्र शांडि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:06 PM (IST)
निबंधन पदाधिकारी के पदस्थापन को ले झामुमो नेता ने मंत्री से की बात
निबंधन पदाधिकारी के पदस्थापन को ले झामुमो नेता ने मंत्री से की बात

संवाद सहयोगी, कोडरमा: अवर निबंधन पदाधिकारी के पदस्थापन को लेकर झामुमो नेता रविद्र शांडिल्य ने मंत्री हफीजुल हसन से दूरभाष पर बात की और निबंधन पदाधिकारी के पदस्थापन नहीं हो पाने के कारण हो रही कठिनाइयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लेख्यकारी व लेख्यधारी तथा दस्तावेज नवीस संघ काफी परेशान है। उपायुक्त के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था बनाए जाने को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी जयपाल सोए को प्रभारी अवर निबंधक पदाधिकारी के रूप में कार्यभार सौंपा है परंतु कार्यअधिकता के कारण सोए निबंधन कार्यालय में समय नहीं दे पा रहे हैं, जिससे दस्तावेजों की संख्या लंबित हो रही है और दूरदराज से आने वाले जमीन खरीद व बिक्री करने लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जमीन की अपेक्षित बिक्री व खरीद नहीं हो पाने के कारण राजस्व की हानि हो रही है।

chat bot
आपका साथी