झुमरीतिलैया में बैंक आफ इंडिया का हुआ ग्राहक मिलन समारोह

झुमरीतिलैया में बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक मिलन समारोह संपन्न संवाद सहयोगी कोडरमा बैंक आफ इंडिया कोडरमा अंचल द्वारा झुमरीतिलैया के शिव वाटिका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:03 PM (IST)
झुमरीतिलैया में बैंक आफ इंडिया का हुआ ग्राहक मिलन समारोह
झुमरीतिलैया में बैंक आफ इंडिया का हुआ ग्राहक मिलन समारोह

संवाद सहयोगी, कोडरमा: बैंक आफ इंडिया कोडरमा अंचल द्वारा झुमरीतिलैया के शिव वाटिका में एसएमइसीसी आऊटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंचलिक प्रबंधक सैयद असद मेहदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्राहक भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे लघु एवं मध्यम वर्गीय व्यवसायियों के लिए अनेकों योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मेहदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए ऋण प्रस्तावों को अविलंब निपटारा किया जाएगा। मौके पर एसएमईसीसी के सहायक महाप्रबन्धक भूपेंद्र नारायण ने एमएसएमई पॉलिसी की जानकारी दी, साथ ही अपने कार्यप्रणाली के लिए उपस्थित उधमियों से सुझाव भी लिए। उन्होने कहा कि 10 लाख से ऊपर का लोन हजारीबाग से होगा। उन्होने कहा कि कर्ज खाता धारक अपने खाता को हर साल रेवियु करा लें, यह आपके लोन इंटरस्ट के लिए आवश्यक है। मौके पर मौजूद मुख्य प्रबंधक हजारीबाग मोहमद अहमद जमाल ने उपस्थित व्यवसायियों के बीच नई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक विमल कांत झा, क्षेत्रीय कार्यालय के अजय कुमार आकांक्ष, झुमरीतिलैया शाखा के मुख्य प्रबंधक संतोष सिन्हा, प्रबंधक ओंकार कुमार, आरसीटी अमरदीप केशरी, एलडीएम महेश प्रसाद, सीनियर मैनेजर उपासना कुमारी के अलावे व्यवसायी रामरतन महर्षि, दीपक सिघानिया, संजय अग्रवाल, मनीष कपसिमे, कुमार पुजारा, अखिलेश गुप्ता, विजय सिंह, रामनाथ सिंह, किशन अग्रवाल, महेंद्र यादव, विदित आर्या, पवन श्री, कन्हैया यादव, बैजनाथ यादव, राजेन्द्र मोदी, कैलाश चौधरी, सुन्दा राम पचीसिया, अविनाश सेठ, प्रदीप खाटूवाला समेत अन्य व्यवसायी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी