जिला परिषद से कराए जाएंगे कल्याणकारी कार्य

15वें वित्त आयोग की राशि से जिला परिषद द्वारा कई कल्याणकारी काय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:01 PM (IST)
जिला परिषद से कराए जाएंगे कल्याणकारी कार्य
जिला परिषद से कराए जाएंगे कल्याणकारी कार्य

संवाद सहयोगी, कोडरमा : 15वें वित्त आयोग की राशि से जिला परिषद द्वारा कई कल्याणकारी कार्य कराए जाएंगे। बुधवार को जिला परिषद की प्रधान शालिनी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए। इसके तहत 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 2020-21 व 2021-22 की चयनित योजनाओं का अनुमोदन ग्राम स्वराज पोर्टल में एंट्री के बाद किया गया। जिला परिषद से पेयजल आपूर्ति व सिचाई के लिए डीप बोरिग की योजनाओं को प्रमुखता से कराने का निर्णय लिया गया। स्वयं सहायता समूह अंतर्गत विभिन्न प्रखंड में बने दुकानों का हस्तांतरण भी जिला परिषद में किया जाएगा। जिला परिषद कार्यालय भवन के प्रशासनिक स्वीकृति हेतु विभाग को पत्राचार किया जाएगा। 15वें वित्त आयोग से प्राप्त आवंटन के विरुद्ध बागीटाड़ स्टेडियम के बाहर दुकान, डाकबंगला जयनगर व मरकच्चो में दुकान व डोमचांच के मंगरी बा•ार पर दुकान बनाने का निर्णय लिया गया। डोमचांच मे बने पानी टंकी का जल्द से जल्द आपूर्ति हेतु कनेक्शन कराने व पाइपलाइन बिछाने के काम को अतिशीघ्र पूरा करने हेतु विभाग को निर्देश दिया गया। कोडरमा एवं चंदवारा प्रखण्ड में जमीन उपलब्धता के अनुसार व्यावसायिक वाहन पार्किंग एवं अन्य सुविधा केंद्र की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। कोडरमा में व्यावसायिक वाहन पड़ाव केंद्र का निर्माण करने, फंड से सामुदायिक शौचालय करने एवं उसके रखरखाव हेतु समिति गठन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही जिला परिषद से पूर्व में बने विवाह भवन की बंदोबस्ती की जाएगी। वहीं डोमचांच प्रखंड अंतर्गत मसमोहना पंचायत में बिजली से मवेशियों की मृत्यु़ से कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी लोकेश मिश्र, डीआरडीए निदेशक नेलशम एयोन बागे, पंचायती राज पदाधिकारी पारसा यादव सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी