राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को ले बैठक

संवाद सहयोगी कोडरमा झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:32 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को ले बैठक
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को ले बैठक

संवाद सहयोगी, कोडरमा : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में आगामी 11 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, विरेन्द्र कुमार तिवारी ने की । प्रधान जिला जज ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन की दिशा में आवश्यक पहल करने की अपील की तथा अपने अपने न्यायालय से राष्ट्रीय लोक अदलत में निष्पादन योग्य मामलों को चिन्हित कर सम्बंधित पक्षकारों को नोटिस निर्गत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर मामलों के निष्पादन से विभाग को राजस्व की वसूली करने में सहायता होती है। वहीं दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है । उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों से अपने स्तर से भी पक्षकारों को सूचित करने तथा उनको अपने मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने के प्रति जागरुक करने की भी अपील की । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में सभी न्यायिक पदाधिकारियों की भूमिका अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है । इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के सम्बन्ध में अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मनोज कुमार सिंह, जिला जज प्रथम रमाशंकर सिंह, जिला जज द्वितीय संजय कुमार सिंह, जिला जज तृतीय तरुण कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शेखर कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो. उमर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव लूसी सोसेन तिग्गा, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह न्यायाधीश प्रभारी राजीव कुमार सिंह, मुन्सिफ मिस. पूजा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कमलेश बेहरा, लीडिया फ्रांसिस्का केरकेट्टा, प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद दानिश, प्रशान्त कुमार वर्मा, मिस जूही कुमारी आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी