तत्कालीन के नहीं रहने से नए सीएस बिना प्रभार लिए लौटे

नए सीएस बिना प्रभंार लिए लौटे सदर अस्पताल का किया निरीक्षण संवाद सहयोगी कोडरमा जिले के नए सिविल सर्जन डा. दशरथ प्रसाद सक्सेना मंगलवार को प्रभार लेने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:36 PM (IST)
तत्कालीन के नहीं रहने से नए सीएस बिना प्रभार लिए लौटे
तत्कालीन के नहीं रहने से नए सीएस बिना प्रभार लिए लौटे

संवाद सहयोगी, कोडरमा: जिले के नए सिविल सर्जन डा. दशरथ प्रसाद सक्सेना मंगलवार को प्रभार लेने सदर अस्पताल पहुंचे। हलांकि तत्कालीन सीएस डा. अभय भूषण प्रसाद के नहीं पहुंचने से नए सीएस बिना प्रभार लिए ही लौट गए। इस दौरान वे चिकित्सा कर्मियों से मिले और आसपास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी, ओपीडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डा. सक्सेना वार्ड में भर्ती मरीजों से मिल उनका हाल जाने। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्जिकल, फिमेल, मेडिकल वार्ड का भी निरीक्षण किया। डा. सक्सेना ने दूरभाष पर बताया कि सीएस डा. अभय भूषण प्रसाद काल नहीं उठा रहे हैं, यही वजह है कि वे प्रभार नहीं ले सके। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवा और बेहतर हो इसके लिए वे प्रयासरत रहेंगे। मरीज अस्पताल में काफी उम्मीद लेकर आते हैं। अस्पताल में अपने इलाज से मरीज को हरहाल में संतुष्ट करें, साथ ही उन्हें बेहतर सेवा दें, ताकि मरीज को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। निरीक्षण के दौरान डा. आर कुमार, डा. रमण कुमार, डा. भारती सिन्हा, विनीत अग्निहोत्री, एचएम तबस्सुम नाज, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी