ग्रिजली का आदित्य 97. 8 प्रतिशत अंकों के साथ बना स्कूल टॉपर

ग्रिजली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:24 PM (IST)
ग्रिजली का आदित्य 97. 8 प्रतिशत अंकों के साथ बना स्कूल टॉपर
ग्रिजली का आदित्य 97. 8 प्रतिशत अंकों के साथ बना स्कूल टॉपर

संवाद सहयोगी, कोडरमा: ग्रिजली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा जारी 10 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। परीक्षा में कुल 217 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें शत प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। 97.8 प्रतिशत अंक के साथ आदित्य सिन्हा विद्यालय के साथ-साथ जिला टॉपर बने। विद्यालय के अमरजीत कुमार एवं कृष्णा कुमार संयुक्त रूप से 96.6 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे। मोहम्मद कैफ नवाज 95 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ अभिनव आर्यन एवं दिव्यांशु कुमार गुप्ता संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। उपासना कृति 93 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें, 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ रोहित कुमार छठे स्थान, 92.6 प्रतिशत अंको के साथ प्रत्युष विशु एवं आरुही रॉय संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहे। 92.2 प्रतिशत अंको के साथ अभिषेक कुमार आठवें स्थान पर, 91.8 प्रतिशत अंको के साथ संजीवनी सिन्हा नौवे स्थान पर एवं 91 प्रतिशत अंकों के साथ साक्षी प्रिया दसवें स्थान पर रहीं। विद्यालय के 22 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए। वहीं 51 छात्रों को 80 से 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। 73 छात्रों को 70 से 79.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। 58 छात्रों को 60 से 69.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। विद्यालय के छात्रों द्वारा किये गए इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक द्वय मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्य बी के झा, प्रशासक अशरफ खान समेत पूरे विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है। 96 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम कुमार राणा बना मधवाटांड़ टॉपर

फोटो::: 32 से 42 तक। जयनगर : आदर्श 2 उच्च विद्यालय मधवाटांड़ के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें शत प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। गौरतलब है कि विद्यालय विगत कई वर्षाें से लगातार बेहतरीन परीक्षाफल देकर अपने क्षेत्र व जिले का नाम रौशन किया है। टॉप टेन लाने वाले विद्यार्थियों में प्रथम कुमार राणा 96 प्रतिशत, पायल कुमारी 94.4 प्रतिशत, कपीश कुमार, 94.2 प्रतिशत, प्रत्यूष कुमार रंजन 94.2 प्रतिशत, केशव राणा 92.2 प्रतिशत, रुही फतिमा 91.2 प्रतिशत, हरिओम भारद्वाज 90.8 प्रतिशत, तनिषका, 90.6 प्रतिशत, आदर्श ओमी 90.6 प्रतिशत, रितेश कुमार राणा 90.4 प्रतशित, शाहिल कुमार 90.2 प्रतशित, काजल कुमारी 90.2 प्रतशित, पवन कुमार साव ने 90 प्रतशित प्राप्त किया। वहीं विद्यालय के प्राचार्य पुनीत यादव ने इस परीक्षाफल को ऐतिहासिक बताया।

अंशित कुमार बना विद्या मंदिर स्कूल टॉपर

फोटो::: 45 से 47 तक।

कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 123 भैया-बहन सम्मिलित हुए थे। जिसमें प्रथम स्थान 56 भैया-बहनों ने प्राप्त किया। जिसमें अंसित कुमार वर्णवाल ने 93 प्रतिशत, पंकज कुमार 91, यसस्वी 90, भूमिका रानी 85.4, श्रुति श्रेया 84, प्रतिषत अंक प्राप्त किया। अंसित कुमार वर्णवाल ने पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, सचिव नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष नवल कुमार, प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार झा, आचार्य प्रदीप कुमार, मनोज कुमार सिंह, विजय मिश्रा, डॉ धीरेन्द्र कुमार सिंह, रामानुज पांडेय, शैलेश कुमार, नीरज कुमार सिंह, कृष्ण कु0 नवीन, बीरेन्द्र प्रसाद, चंद्रशेखर कुमार, अजय झा, दीपक कुमार विश्वकर्मा, संजय महतो, विपिन कुमार डे, सुनील कुमार, रानी प्रसाद, श्वेता श्रीवास्तव, शर्मिष्ठा साहा, सोनी कुमारी, आदि ने उत्कृष्ट परिणाम के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी