नामांकन को ले आरएलएसवाइ इंटर कॉलेज में बैठक आयोजित

रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज में सचिव की उपस्थिति में प्राचार्य की अध्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:29 PM (IST)
नामांकन को ले आरएलएसवाइ इंटर कॉलेज में बैठक आयोजित
नामांकन को ले आरएलएसवाइ इंटर कॉलेज में बैठक आयोजित

संवाद सहयोगी, कोडरमा : रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज में सचिव की उपस्थिति में प्राचार्य की अध्यक्षता में सरकार द्वारा निर्देशित कोरोना गाइडलाइंस के तहत बैठक रखी गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा जितेंद्र बहादुर ने गत दिनों जैक द्वारा 12वी के परीक्षा परिणाम में छात्र-छात्रों द्वारा शानदार प्रदर्शन पर सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह शिक्षकों व विद्यार्थियों की संयुक्त मेहनत का नतीजा है। सचिव अजय प्रताप सिंह ने कहा कि महाविद्यालय का परिणाम हमेशा से ही बेहतर रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि मैट्रिक में पास करने वाले छात्र-छात्राओं का सीधा नामांकन लिया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया कि मैट्रिक में किसी भी श्रेणी में पास हुए विद्यार्थी महाविद्यालय में आकर सीधा नामांकन ले सकते हैं,इसके लिए एक नामांकन कमेटी भी बनाई गई है। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर तीनों संकाय में नामांकन लिया जाएगा। बैठक में शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. कमलेश कमल, प्रो उमेश प्रसाद सिंह, प्रो आर के गुप्ता, प्रो आर पी केशरी, प्रो पी एल यादव, प्रो नीता कुमारी, प्रो एस जोजो, प्रो एस के पटेल, प्रो दिनेश यादव, प्रो नित्यानंद पांडेय, प्रो पी एन सिन्हा, प्रो उषा कमल, प्रो चंदन कुमार,प्रो सविता कुमारी प्रो अभिषेक रंजन, प्रो. प्रीति कुमारी,मो. मोजिब ़फै•ा,ललन यादव,विजय यादव,नयन सिंह,सुभाष यादव,नीरज सिंह,कोलेश्वर यादव,विशुनदेव यादव सहित कॉलेज के सभी कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी