भाईयों तक राखी पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने किए इंतजाम

भाई-बहनों के अटूट स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:49 PM (IST)
भाईयों तक राखी पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने किए इंतजाम
भाईयों तक राखी पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने किए इंतजाम

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): भाई-बहनों के अटूट स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व काफी नजदीक आ गया है। और घरों में रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू हो गई है। भाई-बहन के स्नेह को समर्पित इस त्योहार का बहनें बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है और कोशिश करती है कि किसी भी हालत में भाई की कलाई सूनी न रहे। इसके लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं। डाक विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने बहनों के लिए एक स्पेशल लिफाफा तैयार कराया है। बहनों की राखियां भाइयों की कलाई तक समय से पहुंचे, इसके लिए डाक विभाग ने प्रबंध किए हैं। हालांकि डाकघर से राखी भेजने का शुल्क अलग देना पड़ेगा। जिले के सभी डाकघरों में इसकी तैयारी की गई है। रक्षाबंधन पर कुछ बहनें अपने भाइयों के पास तक नहीं पहुंच पाती हैं। कोई भाई विदेश तो कई भारत के विभिन्न राज्यों में नौकरी करते है। कुछ कारणवश बहनें घर भाइयों के घर तक नहीं जा पाती हैं। इस लिए तैयारी की गई है। कोडरमा के डाक निरीक्षक संजय संगम ने बताया कि राखी को समय पर पहुंचाने के लिए सरकार ने यह व्यवस्था की है। यदि बुकिग ज्यादा होती है तो स्पेशल बैग बनाकर भेजने की भी व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी