जांच कर लोगों की समस्याओं का करें समाधान : डीसी

अपनी समस्या के निष्पादन को लेकर पहुंचे ग्रामीणों से उपायुक्त आदित्य र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:26 PM (IST)
जांच कर लोगों की समस्याओं का करें  समाधान : डीसी
जांच कर लोगों की समस्याओं का करें समाधान : डीसी

संवाद सहयोगी, कोडरमा : अपनी समस्या के निष्पादन को लेकर पहुंचे ग्रामीणों से उपायुक्त आदित्य रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। जिले के दूरदराज गांवों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को आवेदन के माध्यम से उपायुक्त के पास रखी। डीसी ने सभी की शिकायतें बारी-बारी से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता दरबार में एसएमसी के सदस्य एवं ग्रामीणों ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्राम मतौनी, पारसबाद के मध्याह्न भोजन का अनाज एसएससी के अध्यक्ष, सचिव एवं विद्यालय के सहयोगी शिक्षकों द्वारा बिक्री कर दी गई। उक्त मामले को देखते हुए डीसी ने बीडीओ को निर्देश देते हुए मामले की जांच करने का आदेश दिया है। सतगावां प्रखंड के टेहरो में दुर्गा महिला मंडल के तहत संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान के स्थानातंरण करने के संबंध में भी आवेदन दिया गया। इसके बाद बरही से रजौली रोड के चौड़ीकरण में अधिगृहित भूमि को लेकर मुआवजा की राशि भुगतान करने, वर्षा के दिनों में होने वाले जल-जमाव का निष्पादन करने को लेकर आवेदन दिए गए। इस दौरान डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

chat bot
आपका साथी