लोगों को कोविड के अनुरूप व्यवहार के लिए करें प्रेरित: डीडीसी

डीडीसी लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में मिशन कर्तव्य के सफल संचालन को ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:52 PM (IST)
लोगों को कोविड के अनुरूप व्यवहार के लिए करें प्रेरित: डीडीसी
लोगों को कोविड के अनुरूप व्यवहार के लिए करें प्रेरित: डीडीसी

संवाद सहयोगी, कोडरमा : डीडीसी लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में मिशन कर्तव्य के सफल संचालन को लेकर जिला स्तरीय गो-सीएसओ समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में डीडीसी ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए मिशन कर्तव्य की शुरुआत की गई है। जिले में मदर सीएसओ के लिए राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान नामित है। जिले के अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए संस्थान को निर्देशित किया गया। उन्होंने 15 दिनों के अंतराल में मिशन कर्तव्य के तहत किये गये कार्यों की समीक्षा करने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत सभी प्रखंड के पंचायत व गांवों में समन्वय समिति का दायित्व कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करना है। साथ ही लोगों को शारीरिक दूरी और मास्क के इस्तेमाल के अलावे भीड़-भाड़ में नहीं जाने के लिए प्रेरित करना है। इसे लेकर जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर सहायता केंद्र भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सहायता केंद्र के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के व्यवहार, टीकाकरण, होम आइसोलेशन, आपातकालीन हेल्पलाइन नं. (104,181,1098,1075), कोविड-19 से प्रभावित बच्चों, प्रवासी मजदूरों की पहचान के साथ-साथ उन्हें कोविड जांच के लिए प्रेरित करते हुए जानकारी दी जाएगी। मिशन कर्तव्य का मूल उद्देश्य कोरोना संक्रमितों की पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना, उनको सामाजिक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करना, स्वास्थ्य सेवाओं की सही जानकारी प्रदान करना तथा प्रभावित परिवारों को सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने में मदद करना है। बैठक में स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव, जिला सर्विलांस पदाधिकारी सह मलेरिया पदाधिकारी डा. मनोज, डीपीएम महेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जेएसएलपीएस, तेजस्विनी, आरजेएसएस व जिले के अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी