राष्ट्र के निर्माता होते हैं शिक्षक : तिर्की

संवाद सहयोगी कोडरमा ग्रिजली कालेज आफ एजुकेशन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आनलाइन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:03 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:03 PM (IST)
राष्ट्र के निर्माता होते हैं शिक्षक : तिर्की
राष्ट्र के निर्माता होते हैं शिक्षक : तिर्की

संवाद सहयोगी, कोडरमा: ग्रिजली कालेज आफ एजुकेशन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। स्वतंत्रता के पश्चात का भारत विषय पर आयोजित प्रतियोगिता स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया गया। इसमें महाविद्यालय के बीएड एवं डीएलएड के सत्र 19-21 एवं 20-22 के कुल 42 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया।

विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ. जॉनी रूफीना तिर्की बतौर निर्णायक मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होते हैं। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को अच्छा शिक्षक बन राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ. संजीता कुमारी ने कहा कि यह आजादी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का परिणाम है। आजादी के बाद हर एक भारतवासी की यह जिम्मेदारी है कि वह इस राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में बीएड प्रशिक्षु राहुल, रंजू टुडू, दशरथ कुमार, कल्पना कुमारी, रेणु टोप्पो, केशव किशोर, अनुराधा कुमारी, गुड़िया चौधरी, किरन किसकु, शमा परवीन, प्रेमज्योति, लक्ष्मी कुमारी, रूपा कुमारी, सीमा कुमारी ,अर्चना कुमारी, चांदनी कुमारी पांडे, सोनम बाखला, प्रीति कुमारी, नीतू, रुखसार फातिमा, पवन कुमार, कुसुम कुमारी, पूजा कुमारी सुष्मिता, संजीव कुमार, रिकी, रणजीत रोशलिन इक्का, राम खिलावन, गीता कुशवाहा, लक्ष्मी कुमारी, भारती कुमारी, राहुल कुमार आदि ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीएड सत्र 20-22 की कल्पना कुमारी, द्वितीय अनुराधा कुमारी और तृतीय स्थान तारामणि बारला प्राप्त किया। महाविद्यालय के सहायक अध्यापक मोहित तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मौके पर महाविद्यालय के सहायक अध्यापक सीएन झा, वागिश दुबे, मृदुला भगत, कृष्ण कुमार सिंह, अजय गुप्ता, मनीष कुमार पासवान, अवधेश कुमार यादव, स्वर्ण सिंह, वीरेंद्र यादव, दिलीप कुमार यादव, मुकेश सिंह, चंदन सिंह यादव उपस्थित थे। भाषण प्रतियोगिता महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा की देखरेख में संपन्न कराया गया।

chat bot
आपका साथी