अशोक होटल के पीछे शिफ्ट होगा फल एवं सब्जी बाजार

ग्रीन तिलैया क्लीन तिलैया बनाने के लिए नगर परिषद ने कड़े कदम उ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:33 PM (IST)
अशोक होटल के पीछे शिफ्ट होगा फल एवं सब्जी बाजार
अशोक होटल के पीछे शिफ्ट होगा फल एवं सब्जी बाजार

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया : ग्रीन तिलैया, क्लीन तिलैया बनाने के लिए नगर परिषद ने कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर शुक्रवार को झुमरीतिलैया नगर पर्षद के प्रशासक सुरेश यादव ने नगर पर्षद में दो अलग -अलग बैठक की। इसमें शहर के पांच स्थलों पर रोड पर लगने वाले सब्जी और फल बाजार को अशोक होटल के पीछे स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। शेष अन्य स्थलों पर भी जरूरत के अनुसार उसे बसाया जाएगा। वेंडिग कमेटी की बैठक में शिवशंकर वर्णवाल, सदानंद मोदी, बबलू कुमार, सुशीला स्वर्णकर, अरूण सिंह, प्रकाश मोदी,राजू रवानी ने ओवर ब्रिज के नीचे तथा काली मंदिर की समीप स्थल देने की मांग की। बाद में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ,सीटी मिशन मैनेजर नीलम कुमारी ने बैठक के उपरांत कई इलाकों का निरीक्षण किया। और अंतत: एक सप्ताह में सभी को अशोक होटल के पीछे सिफ्ट करने की बात कही और उन्होने कहा कि जो असुविधाएं इस स्थल पर हैं इसे पूरा करेंगे, ताकि बिजली पानी शौचालय की व्यवस्था से वंचित न होना पड़े। दूसरी बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी यादव के अलावा सीटी मैनेजर प्रशांत भरतीया ने चैंबर आफ कॉमर्स के अलावा व्यवसायियों के साथ समस्याओं को जाना। इसमें लोहानी पथ के समीप बिजली विभाग द्वारा गुमटी नुमा निर्माण किया गया है, उसे हटाने का मांग की। संजय अग्रवाल ने कहा कि शहर में जितने प्रतिष्ठान हैं, वहां अनिवार्य रूप से डस्टबिन लगाई जाए। तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम ने कहा कि शहर के सभी ठेले खोमचो को ब्लॉक मैदान और बस स्टैंड में शिफ्ट किया गया है ताकि जाम की समस्या से निजात मिल पाए। निवर्तमान वार्ड पार्षद पिकी जैन ने भी समस्याओं से अवगत कराया।

chat bot
आपका साथी