सभी स्कूल, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केंद्रों में दुरुस्त होगी पेयजल व शौचालय व्यवस्था

सभी स्कूल आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केंद्रों में दुरूस्त होगी पेयजल व शौचालय व्यवस्था संवाद सहयोगी कोडरमा जिले के सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य उपकेंद्रों में पेयजल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:00 PM (IST)
सभी स्कूल, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केंद्रों में दुरुस्त होगी पेयजल व शौचालय व्यवस्था
सभी स्कूल, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केंद्रों में दुरुस्त होगी पेयजल व शौचालय व्यवस्था

संवाद सहयोगी, कोडरमा: जिले के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य उपकेंद्रों में पेयजल, हैंडवाश यूनिट व शौचालय की व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी। डीसी आदित्य रंजन ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कर संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिया है। बैठक में ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत छूटे व नए लाभुकों के फेज टू के तहत अगस्त माह के अंत तक शौचालय निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिला अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों व स्वस्थ केंद्रों में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। लिहाजा वैसे सभी केंद्रों की पंचायतवार सूची तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही इन स्थानों में पेयजल एवं हैंडवाश यूनिट की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में 14वें वित्त आयोग से बनी हैंडवाश यूनिट अधिकतर खराब पड़े है। अब ऐसे यूनिट के दुरूस्त होने की संभावना बन रही है। बैठक में जिला समन्वयक की बहाली को लेकर भी चर्चा की गयी, जिसमें उपायुक्त के द्वारा दैनिक कर्मी के रूप में दो जिला समन्वयक रखने की बात कही। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 का सर्वे कार्य में तेजी लाने का निर्देश सभी प्रखंड समन्वयक को दिया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक महेश प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी