सीबीएसई 12 वीं साइंस में रविकांत, पीयूष व सत्यम बने जिला टॉपर:::::

सीबीएसई 12वीं का परिणाम शुक्रवार को जारी होते ही छात्रों में खुश्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:51 PM (IST)
सीबीएसई 12 वीं साइंस में रविकांत, पीयूष व सत्यम बने जिला टॉपर:::::
सीबीएसई 12 वीं साइंस में रविकांत, पीयूष व सत्यम बने जिला टॉपर:::::

संवाद सहयोगी, कोडरमा: सीबीएसई 12वीं का परिणाम शुक्रवार को जारी होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। हालांकि बिना परीक्षा के पूर्व के परफारमेंस के आधार पर आकलन से कुछ छात्रों में असंतोष का भी भाव देखा गया। वैसे जिले के प्रमुख स्कूलों का परिणाम बेहतर रहा। 12 वीं साइंस में 96.6 फीसद अंक लाकर जिले के तीन छात्र सम्मिलित रूप से जिला टॉपर बने। इनमें ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम के पीयूष कुमार एवं रविकांत कुमार और पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल के सत्यम कुमार शामिल हैं। वाणिज्य संकाय में ग्रिजली विद्यालय की इशिका कुमारी 96.4 फीसद अंक लाकर जिला की टॉपर बनीं। वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल के हार्दिक अग्रवाल वाणिज्य में 96.2 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे।

पीयूष, रविकांत व इशिका ने बढ़ाया ग्रिजली का मान

ग्रिजली विद्यालय से विज्ञान संकाय में कुल 69 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें शत-प्रतिशत सफल रहे। विज्ञान संकाय से पीयूष कुमार एवं रविकांत कुमार 96.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया। वही अनुराधा कुमारी 96.4 प्रतिशत, अतुल कुमार 95.8 प्रतिशत, मनीष कुमार सिंह 95.2 प्रतिशत, यश राज 95 प्रतिशत, मुस्कान कुमारी एवं आयुष कुमार 94.8 प्रतिशत, सन्नी कुमार 94 प्रतिशत, अमर कुमार सिंह 92.6 प्रतिशत, काजल कुमार 92.4 प्रतिशत, सुपलक कुमारी 91.2 प्रतिशत, क्षितिज कुमार 90.4 प्रतिशत , खुशनुमा फातमा 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। विषयवार देखा जाए तो शारीरिक शिक्षा में छात्र अनुराधा कुमारी एवं मनीष कुमार सिंह 98, अंग्रेजी में रविकांत कुमार, अनुराधा कुमारी, अतुल कुमार, मनीष कुमार सिंह, मुस्कान कुमारी, आयुष कुमार, आशीष कुमार 95, गणित में पियूष कुमार 97, भौतिकी में पियूष कुमार, रविकांत कुमार 95, रसायन विज्ञान में पियूष कुमार 98, जीव विज्ञान में आयुष कुमार 99, आइटी में पियूष कुमार, रविकांत कुमार 99, संगीत में अनुराधा कुमारी 100, पेंटिग में काजल कुमारी, सुपलक कुमारी 99 अंक लाकर सफलता का परचम लहराया है।

वाणिज्य में इशिका को मिले 96.4 फीसद

वाणिज्य संकाय में कुल 38 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमे शत-प्रतिशत सफल रहे। वाणिज्य संकाय में इशिका कुमारी ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया। आदित्य कुमार सिंह 96.2 प्रतिशत, श्रेष्ठ केडिया 95.6 प्रतिशत, सौम्य बड़गवे एवं सान्या कुमारी 95.4 प्रतिशत, मान्या कुमारी कपसिमे 94.6 प्रतिशत, रिया कुमारी 93.8 प्रतिशत, सोनी कुमारी 93 प्रतिशत, सिमरन खान 92.8 प्रतिशत, रुचिका बंसल 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किए हैं। बारहवीं में डीएवी का उत्कृष्ट प्रदर्शन

झुमरीतिलैया पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल के सत्यम कुमार ने विज्ञान संकाय में 96.6 प्रतिशत एवं वाणिज्य वर्ग में हार्दिक अग्रवाल ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया व स्कूल टॉपर बने। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विज्ञान वर्ग में कुल 59 छात्र परीक्षा में सम्मलित हुए थे जिनमें सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 8 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के छात्र सत्यम कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 96.60 प्रतिशत अंक लाकर विज्ञान वर्ग में श्रेष्ठतम सफलता हासिल की तथा 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रचित प्रथम द्वितीय स्थान पर रहे। वाणिज्य वर्ग में कुल 47 बच्चे सम्मिलित हुए थे जिसमें हार्दिक अग्रवाल 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा शिवानुज तिवारी ने 93.6 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रही। वाणिज्य वर्ग में कुल 4 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर मेरिट में अपना स्थान बनाया। विज्ञान वर्ग में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले बच्चों में सत्यम कुमार, रचित प्रथम , तनिषा जैन , आयुष रंजन , स्वाति सुमन , आकांक्षी कुमारी, गुड़िया कुमारी, अदिति प्रिया शामिल हैं। वहीं वाणिज्य वर्ग में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले बच्चों में हार्दिक अगरवाल, क्रिश्प्रित कौर बग्गा, शिवानुज तिवारी, अंजली लोहिया , का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर का रिजल्ट शत-प्रतिशत

कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। शत-प्रतिशत भैया-बहन प्रथम श्रेणी से सफल हुए। विज्ञान संकाय के भैया अस्तित्व राज ने 92.4 प्रतिशत अंक लाकर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वाणिज्य संकाय में बहन अंकिता सिंह 86.4 प्रतिशत लाकर वाणिज्य संकाय में अव्वल रही। वहीं विज्ञान संकाय में ही बहन निशा कुमारी 90.8 प्रतिशत तथा विनित रंजन ने 82.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि वाणिज्य संकाय में अभिजीत कुमार मिश्रा ने 86 प्रतिशत तथा सुरभि गुप्ता ने 76.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी