मजदूरों को काम देने में कई पंचायतें सुस्त, छह से स्पष्टीकरण तलब

मजदूरों को काम देने में जयनगर की कई पंचायतें सुस्ती बरत रही हैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:06 PM (IST)
मजदूरों को काम देने में कई पंचायतें सुस्त, छह से स्पष्टीकरण तलब
मजदूरों को काम देने में कई पंचायतें सुस्त, छह से स्पष्टीकरण तलब

संवाद सहयोगी, कोडरमा : मजदूरों को काम देने में जयनगर की कई पंचायतें सुस्ती बरत रही हैं। लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस के सृजन में भी कई पंचायत असफल हैं। इस पर उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा ने नाराजगी जताई और छह कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा। शनिवार को उन्होंने जयनगर में नर्सरी का जायजा भी लिया। इसके बाद डीडीसी ने जयनगर प्रखंड में संचालित मनरेगा, आवास सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान कई खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही मानव सृजन दिवस में असंतोषजनक प्रगति पर कट्टाडीह, तमाय, गोहाल व गड़गी पंचायत के रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। रूपायडीह व पिपचो पंचायत के रोजगार सेवक के अनुपस्थित होने के कारण स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना की जानकारी लेते हुए इस योजना के लिए आवश्यक सामग्री तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पंचायत सचिव को बिरसा हरित ग्राम योजना की लगातार मानिटरिग करने को कहा गया ताकि योजना का लाभ मिल सके।

उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की भी समीक्षा की। डीडीसी ने राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास का निर्माण कार्य नहीं करने वालों को चिह्नित करते हुए उन पर सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने प्रखंड के कटिया पंचायत में लाभुक सुनीता देवी की दीदी बगिया योजना का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, सीओ राम रतन बर्णवाल व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी