डीटीओ ने चलाया अभियान, एक दर्जन गैराज संचालकों को नोटिस

झुमरीतिलैया बाइपास में फोर लेन सड़क का काम तो लगभग पूरा हो गया ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:32 PM (IST)
डीटीओ ने चलाया अभियान, एक दर्जन गैराज संचालकों को नोटिस
डीटीओ ने चलाया अभियान, एक दर्जन गैराज संचालकों को नोटिस

संवाद सहयोगी, कोडरमा: झुमरीतिलैया बाइपास में फोर लेन सड़क का काम तो लगभग पूरा हो गया है, लेकिन अव्यवस्था के कारण प्राय: इस सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रक व गैराज संचालकों द्वारा पूरी एक लेन सड़क ट्रकों की पार्किंग बनी रहती है। कभी-कभी स्थिति और चिताजनक होती है, इससे दुघर्टना की भी संभावना बनती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीटीओ भागीरथ प्रसाद ने शनिवार को अभियान चलाकर सड़क पर खड़ी एक दर्जन वाहनों से जुर्माना वसूल की। बिना ट्रेड लाइसेंस के संचालित गैराज संचालकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर लाइसेंस लेने की चेतावनी दी गई है। जांच के दौरान अधिकतर वाहन चालक ट्रक लेकर फरार हो गए। जबकि कुछ ट्रकों को चालक सड़क पर ही लॉक कर गायब पाए गए। ऐसे 10 वाहनों को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। तीन वाहन चालकों का लाइसेंस भी जब्त किया गया। डीटीओ ने बताया कि गैराज चलाने वालों को ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बिना ट्रेड लाइसेंस के गैराज चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। सभी को नोटिस देकर लाइसेंस लेने के लिए अंतिम चेतावनी दी गई। साथ ही कुछ कंडम गाड़ियां भी सड़क में पाई गई, जिसे क्रेन से हटाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बाईपास रोड में लोग नियमविरूद्ध वाहनों को खड़ी कर रहें है। नियमित रूप से ऐसे मामलों को लेकर अभियान चलाया जाएगा। अगली बार फिर सड़क पर वाहन खड़ी पाये जाने पर भारी-भरकम जुर्माना वसूला जाएगा। यदि गैराज संचालक वाहन को सड़क पर खड़ी करवाते तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, थाना प्रभारी द्वारिका राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी