तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, 12 पेटी भी बरामद

संवाद सहयोगी कोडरमा मोटरसाइकिल के जरिए झारखंड से बिहार तक शराब की तस्करी कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:28 PM (IST)
तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, 12 पेटी भी बरामद
तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, 12 पेटी भी बरामद

संवाद सहयोगी, कोडरमा: मोटरसाइकिल के जरिए झारखंड से बिहार तक शराब की तस्करी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को तिलैया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। तिलैया थाना परिसर में शुक्रवार को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि बरामद शराब को थानाक्षेत्र के गझंडी के जंगली रास्तों के जरिए बिहार तक ले जाया जा रहा था, तभी रात्रि गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली। छापेमारी के दौरान पुलिस को दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर 12 पेटी शराब मिली। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार युवक कोडरमा जिले के मरकच्चो थानाक्षेत्र के नईटांड निवासी रोहित कुमार, पिता केदार राम, कुदंन रजक, पिता शिवशंकर रजक और दीपक कुमार यादव, पिता रामबोल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कुंदन व दीपक दोनों निवासी योगियाटिल्हा, थाना जयनगर हैं। तीनों मोटरसाइकिल पर शराब लोड कर बिहार की ओर लेकर जा रहे थे। बरामद शराब देखने से नकली प्रतीत हो रही है। उस पर रायल स्टैग और इंपीरियल ब्लू ब्रांड के शराब के स्टिकर और झारखंड उत्पाद विभाग के स्टिकर चिपकाए गए हैं। इसे बिहार में खपाया जाना था। दरअसल गझंडी के रास्ते जंगली क्षेत्र से होकर कोडरमा से सटे बिहार के दूसरे इलाकों में आसानी से आया जाया जा सकता है। इस रास्ते में पुलिस का पहरा भी अपेक्षाकृत कम होता है। बिहार में शराबबंदी लागू होने के कारण इस जंगली रास्ते का तस्कर इस्तेमाल करते हैं। मामले की जानकारी देते हुए तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि बरामद की गई शराब कहां तैयार की गई थी और इसे बिहार के किस इलाके में सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने शराब तस्करों की दोनों मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।

chat bot
आपका साथी