दाल-भात केंद्र में चोरी, चावल ले गए चोर

चौथी बार हुई चोरी 150 लोगों को मिलता है हरदिन खाना तिलैया थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:54 PM (IST)
दाल-भात केंद्र में चोरी, चावल ले गए चोर
दाल-भात केंद्र में चोरी, चावल ले गए चोर

चौथी बार हुई चोरी, 150 लोगों को मिलता है हरदिन खाना

तिलैया थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड पर चलता है केंद्र फोटो : 17 में है। संवाद सहयोगी, कोडरमा: तिलैया थानाक्षेत्र स्थित सरकारी बस स्टैंड में दुर्गा महिला मंडल के द्वारा संचालित आदर्श मुख्यमंत्री दल भात केंद्र में बुधवार को चोरी की घटना को अंजाम दिया है। केंद्र के संचालक भुनेश्वर मोदी ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब वे दाल-भात केंद्र को खोलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा की केंद्र के दरवाजे का हैंडल टूटा हुआ है। अंदर देखने पर उन्होंने पाया कि कमरे से 5 क्विटल 80 किलो चावल, दाल 30 किलो, 15 केजी सोयाबीन एवं आलू का एक बोरा गायब है। इसके बाद इसकी सूचना दुर्गा महिला मंडल की संचालिका रेणु पांडे को दी गई। पांडे ने बताया कि घटना को लेकर तिलैया थाना, कोडरमा प्रखंड के एमओ को लिखित जानकारी दी गई है। वहीं घटना की सूचना पर तिलैया पुलिस की पेट्रोलिग टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। केंद्र के संचालक भुवनेश्वर मोदी ने बताया कि 2 वर्षों के भीतर दाल भात केंद्र में करीब 4 बार चोरी हो चुकी है लेकिन, एक बार भी पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है। उन्होंने बताया कि इस दाल भात केंद्र में प्रतिदिन 150 से 175 लोग 5 रूपये प्रति प्लेट के हिसाब से खाना खाते हैं। :::चोरी की घटना के कारण नहीं बना खाना, भूखे पेट लौटे लोग::::

इधर, बुधवार की रात केंद्र में चोरी होने की वजह से गुरुवार को खाना नहीं बन पाया, जिससे करीब डेढ़ सौ लोगों को केंद्र से भूखे पेट लौटना पड़ा। वहीं केंद्र पर भोजन की तलाश में पहुंचे एक व्यक्ति वीरेंद्र पांडे ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, वाहनों का परिचालन भी बंद है, ऐसे में मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र पर मात्र 5 रुपये में पेट भर भोजन कर उनका गुजारा हो रहा था लेकिन, आज केंद्र पर पहुंचने के बाद उन्हें जानकारी हुई कि बीती रात केंद्र में चोरी हो गई है जिसे लेकर आज खाना नहीं बन पाया है और उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी