कुपोषण के खिलाफ जन भागीदारी जरूरी: शालिनी गुप्ता

कोरोना काल में बच्चों के खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत मधुबन में फूड न्यूट्रिशन किट क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:22 PM (IST)
कुपोषण के खिलाफ जन भागीदारी जरूरी: शालिनी गुप्ता
कुपोषण के खिलाफ जन भागीदारी जरूरी: शालिनी गुप्ता

कोरोना काल में बच्चों के खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत मधुबन में फूड न्यूट्रिशन किट का किया गया वितरण

संवाद सहयोगी

कोडरमा: कोरोना काल में बच्चे कुपोषित न हो इस पर खास जोर दिया जा रहा है। इसे लेकर बच्चों के बीच पोषण किट का वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को डोमचांच प्रखंड के मधुबन पंचायत भवन में हैंड इन हैंड इंडिया द्वारा आयोजित फूड न्यूट्रिशन किट वितरण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पौष्टिक आहार जरूरी है। हम सबों को बच्चों के भविष्य के साथ-साथ उनकी स्वास्थ्य की चिता करनी चाहिए। अच्छा वातावरण देने के साथ ही बच्चों को मार्गदर्शन देने की जरूरत है। जिप प्रधान ने कहा कि कोरोना के संभावित तीसरी लहर के पूर्व ही कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इन्हें पौष्टिक आहार देकर कुपोषण मुक्त किया जाना अत्यंत जरूरी है, ताकि कोरोना के चपेट से बच सके। उन्होंने कहा कि समाज की बेहतरी और अच्छे भविष्य के लिए यह जरूरी है कि बच्चे स्वस्थ हों। ऐसे में सभी का लक्ष्य होना चाहिए कि जिले में एक भी कुपोषित बच्चा न हो और इसके लिए जन भागीदारी जरूरी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कोरोना टीका जरूर लेने तथा अपने परिजनों को भी दिलवाने की अपील की। कहा कि कोरोना संक्रमण कम हुआ पूरी तरह समाप्त नहीं। मौके पर संस्था के रवि रंजन, त्रिलोक कर्ण, रूपेश कुमार, सविता देवी, सविता, शबनम खातून, साबिर अंसारी, मोबिलाइजर भोला पासवान, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, बबीता देवी, रिकी मेहता, सीएलसी टीचर पिकी दास, जेएसएलपीएस की किरण कुमारी, लक्ष्मी कुमारी भी उपस्थित रही।

:::::::ये पौष्टिक चीजें हैं पोषण किट में:::::::

कुपोषित बच्चों के लिए न्यूट्रिशन किट के रूप में 5 किलो चावल, 1 किलो मसूर दाल, 2 किलो चीनी, 1 किलो सूजी, 1 किलो चना, 50 ग्राम सोयाबीन, 500 ग्राम पोषण पाउडर, सवा किलो दलिया, 250 ग्राम बादाम, 250 ग्राम काजू, एक किलो ग्राउंड नट, 250 ग्राम किशमिश, 500 ग्राम मिल्क पाउडर, और बिस्किट तीन माह के लिए उपलब्ध कराए गए।

chat bot
आपका साथी