चार दिन बाद भी डेढ़ करोड़ से ज्यादा के चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली

शहर के गांधी रोड स्थित दो घरों में हुई थी चोरी की घटना एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित की गइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:55 PM (IST)
चार दिन बाद भी डेढ़ करोड़ से ज्यादा के चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली
चार दिन बाद भी डेढ़ करोड़ से ज्यादा के चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली

शहर के गांधी रोड स्थित दो घरों में हुई थी चोरी की घटना

एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित की गई है एसआइटी, संवाद सहयोगी, कोडरमा: गत शुक्रवार की रात तिलैया थानाक्षेत्र के गांधी स्कूल रोड स्थित दो घरों में हुई चोरी के मामले मे 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में मामले की जांच और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एसआइटी का गठन किया गया है लेकिन, पुलिसिया छापेमारी और अनुसंधान में अबतक पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा है। गौरतलब है कि शुक्रवार की रात गांधी स्कूल रोड निवासी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक भुपेंद्र सिंह और कृष्ण कुमार गुप्ता के घर से लाखों रूपये नगदी समेत करीब डेढ़ करोड़ के गहने की चोरी हुई थी। दोनों घरों में एक तरीके से चोर खिड़की में लगे ग्रिल को निकालकर कमरे में दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिए। घटना के बाद पुलिस भी यह मानकर चल रही है कि दोनों घटना को एक ही पेशेवर गिरोह के अपराधियों ने अंजाम दिया है। एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में लगातार छापेमारी की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों की गतिविधि का पता चल सके। ::::चोरों को पकड़ने में भी पुलिस दिखाए तत्परता: नीरा:::

इधर, घटना के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची विधायक नीरा यादव ने घटना का उद्धभेदन नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस तरह से पुलिस बिना हेल्मेट चालक को पकड़ने और बालू गाड़ी पकड़ने में तत्परता दिखाती है, उतनी तत्परता चोरों को पकड़ने में भी दिखानी चाहिए। उन्होने कहा कि पुलिस की उदासीनता के कारण पहले से कोरोना और लॉकडाउन की मार झेल रहे लोगों की जमापूंजी भी चोर ले जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी