जो हुए दुनिया से रुखसत, उनके लिए खड़ा हुआ समाज

लीड खबर दैनिक जागरण की पहल पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा 11 बजे दो मिनट के लिए ठहर गई जिदगी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:15 PM (IST)
जो हुए दुनिया से रुखसत, उनके लिए खड़ा हुआ समाज
जो हुए दुनिया से रुखसत, उनके लिए खड़ा हुआ समाज

लीड खबर

दैनिक जागरण की पहल पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा, 11 बजे दो मिनट के लिए ठहर गई जिदगी, सबने किया नमन जागरण संवाददाता, कोडरमा: महामारी के प्रकोप में जिनके ऊपर से अपनों का साया उठ गया, जो दुनिया रुखसत हो गए, उनके मोक्ष की प्राप्ति के लिए सोमवार को समाज के सभी तबकों ने प्रार्थना की। दैनिक जागरण की पहल पर सड़क से लेकर, रेलवे स्टेशन व विभिन्न धार्मिक स्थलों तक। कोडरमा न्यायालय से लेकर जेल तक। विभिन्न थानों, बैंकों, प्रखंड कार्यालयों, पुलिस लाइन, एसपी आवास, जिला अस्पताल, स्कूलों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों में इस मौके पर लोगों ने खड़े होकर दिवंगत हो चुके लोगों के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। निर्धारित समय के अनुसार 11 बजते ही मानों जिदगी कुछ पल के लिए ठहर गई। जो जहां थे, वहीं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कोडरमा व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में न्यायधीशों, न्यायिक दंडाधिकारियों, अधिवक्ताओं व न्यायालय कर्मियों ने उपस्थित होकर दो मिनट का मौन धारण किया। वहीं एसपी आवास में एसपी डाक्टर एहतेशाम वकारीब समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने मौन रखकर कोरोना महामारी में प्राण गंवाए लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की। पुलिस लाइन, विभिन्न थानों में भी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने शीश झुकाए। कोडरमा के ध्वजाधारी धाम में महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज के नेतृत्व में गणमान्य लोगों ने दो मिनट का मौन रखा। कोडरमा रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक एके सिंह, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल के साथ आपरीएफ के जवानों, रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शीश झुकाकर उन परिवारों के प्रति अपने संवेदना प्रकट की जो इस महामारी में अपनों को खो चुके हैं।

शहीद चौक डोमचांच में जिला परिषद कार्यसमिति की प्रधान शालिनी गुप्ता, वार्ड पार्षद मुकेश कुमार, मुखिया सुरेश साव समेत गणमान्य लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर कोरोना महामारी में असमय मृत्यु को प्राप्त करनेवालों की मोक्ष प्राप्ति और उनके स्वजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। इसके अलावा हजारों लोगों ने अपने-अपने घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठनों, कार्यालयों में शीश झुकाकर दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की। :::::::: गांधी आश्रम में गूंजा रघपति राघव राजा राम..

झुमरीतिलैया के खादी ग्रामोद्योग परिसर स्थित गांधी आश्रम में दैनिक जागरण के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। यहां अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायक नवीन पांड्या द्वारा प्रस्तुत गांधीजी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम.. और वैष्णव जन तो तेने कहिए..ने माहौल को भावुक बना दिया। यहां पंडित गणेश मजूमदार, नवादा बस्ती साही मदीना मस्जिद के इमाम शमशेर आलम, सिख ग्रंथी राजा सिंह, फादर जॉर्ज खलको ने क्रमश: हिदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धार्मिक रीति से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। यहां कोडरमा के सिविल एसडीओ मनीश कुमार, झुमरीतिलैया नगर पर्षद के प्रशासक कौशलेस कुमार, भाजपा के वरीय नेता रमेश सिंह, डा. रामसागर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नीतेश चंद्रवंशी, जूही दासगुप्ता, विनोद विश्वकर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिकू, संजय सेठ, असद खान, विशाल भदानी, समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी