लोक अदालत में होती है दोनों पक्षों की जीत : प्रधान जिला जज

ा झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश के आलोक में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:15 PM (IST)
लोक अदालत में होती है दोनों पक्षों की जीत : प्रधान जिला जज
लोक अदालत में होती है दोनों पक्षों की जीत : प्रधान जिला जज

संवाद सहयोगी, कोडरमा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश के आलोक में व जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को वर्चुअल ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा विरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है। उन्होंने कहा कि वर्चुअल ई-लोक अदालत में इतने अधिक मामलों का निष्पादन होना इस बात का परिचायक है कि लोक अदालत आम लोगों के बीच कितना लोकप्रिय होता जा रहा है । लोक अदालत आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है, इस फैसले में दोनों पक्षों की जीत होती है तथा यह फैसला दोनों पक्षों को संतुष्ट करता है । कोई पक्ष इसे थोपा हुआ महसूस नहीं करता है। लोक अदालत में दिए गए निर्णय के विरुद्ध कहीं भी कोई अपील नहीं होती । लोक अदालत का निर्णय अंतिम निर्णय होता है । उन्होंने कहा कि लोक अदालत में जहां एक ओर लोगों के समय और पैसे की बचत होती है वहीं दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है। इस लोक अदालत में कुल आठ बेंचों का गठन किया गया। बेंच संख्या एक में जिला जज प्रथम रमाशंकर सिंह व अधिवक्ता संजय कुमार सिंह बेंच संख्या दो में जिला जज द्वतीय संजय कुमार सिंह व अधिवक्ता निरंजन प्रसाद, बेंच संख्या तीन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शेखर कुमार व अधिवक्ता सुमन जयसवाल, बेंच संख्या चार में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद उमर अधिवक्ता शिवनंदन कुमार शर्मा बेंच संख्या पांच में न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश बेहरा व अधिवक्ता अंशुमान कुमार पांडेय बेंच संख्या छह में नरेश रजक सर्टिफिकेट ऑफिसर व अधिवक्ता कुमार रोशन बेंच संख्या सात अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार व अधिवक्ता बी. आर्या बेंच संख्या आठ स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार पांडेय व स्थायी लोक अदालत के सदस्य बालेश्वर राम व ब्रज मोहन साह ने मामले की सुनवाई की । लोक अदालत में आठ बेंचों के माध्यम से कुल 62 वादों का निष्पादन किया गया जबकि विभिन्न विभागों से कुल 11,36,500/ रुपये राजस्व की वसूली की गई । मौंके पर जिला जज तृतीय तरुण कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा की सचिव श्रीमती लूसी सोसेन तिग्गा, न्यायाधीश प्रभारी राजीव कुमार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कमलेश बेहरा अधिवक्ता संघ कोडरमा के अध्यक्ष जगदीश सलूजा, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार अभय, वन विभाग के अधिकारी, उत्पाद विभाग के अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक सुनील श्रीवास्तव न्यायालयकर्मी ना•िार प्रकाश लाल, अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, रणजीत कुमार, अनिल कुमार सिंह ,संजय कुमार, , रणजीत कुमार सिंह, राज कुमार राउत, संतोष कुमार सहित अधिवक्ता न्यायालयकर्मी, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी