पूरा होगा अपने घर का सपना: डीसी

शहरी इलाकों में भूमिहीनों के लिए सस्ते दर फ्लैट मुहैया करवाया जा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 07:11 PM (IST)
पूरा होगा अपने घर का सपना: डीसी
पूरा होगा अपने घर का सपना: डीसी

संवाद सहयोगी, कोडरमा: शहरी इलाकों में भूमिहीनों के लिए सस्ते दर फ्लैट मुहैया करवाया जा रहा है। इसे लेकर कोडरमा व झुमरीतिलैया में आवास मेला का आयोजन किया गया। कोडरमा में आवास मेला में मुख्य रूप से मौजूद डीसी रमेश घोलप ने कहा कि जल्द ही लोगों को अपने घर का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि वंचित तबके के लोग सस्ते दर पर सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ को उठाएं। निर्माण स्थल पर आवास के लाभुक भी नियमित रूप से जाकर मानिटरिग करें। कहीं भी गड़बड़ी दिखे तो उन्हें शिकायत करें। डीसी ने कहा कि निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अगर गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो तोड़कर बनवाया जाएगा। लोगों को यह लगना चाहिए कि उनका अपना घर अपने तरीके से तैयार हो रहा है। अधिकारियों को हर स्टेज की नियमित जांच करने को कहा गया। इसके पूर्व डीसी, डीडीसी ने आवास मेला का उद्घाटन किया गया। नगर प्रशासक जितेन्द्र कुमार जैसल ने बताया कि बोनाकाली किफायती आवास परियोजना के तहत कुल 0.71 एकड़ में आवास का निर्माण किया जाना है। प्रति फ्लैट राज्य सरकार का अंशदान 1 लाख एवं लाभुकों का अंशदान 3.12 लाख रुपये होगा। प्रति फ्लैट कारपेट एरिया 316 वर्गफीट होगा, जिसमें एक लिविग, एक बेड रुम, एक रसोई घर, एक शौचालय, एक बाथरूम, एक बालकनी होगा। इस आवासीय परियोजना में आवासीय परिसर की सुविधाएं जलापूर्ति, आंतरिक सड़क, नाली, जल संचयन, सीवरेज और ड्रेनेज , स्ट्रीट लाइट , पार्किंग, आदि की व्यवस्था रहेगी। वर्तमान में कुल 26 आवासों का पंजीयन कराया जा चुका है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, कार्यपालक दंडाधिकारी जयपाल सोय, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, नगर प्रबंधक अभिषेक प्रकाश, राज कुमार वर्मा व अन्य मौजूद थे। दूसरी ओर झुमरीतिलैया के ब्लाक मैदान में आवास मेला का आयोजन किया गया। अब तक झुमरीतिलैया में 30 लोगों ने आवास की बुकिग कराई है। मेला में 15 लाभुकों ने हिस्सा लिया, जिन्हें समुचित जानकारी दी गई। मौके पर सीटी मैनेजर सतीश कुमार व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी