एकता व अनुशासन एनसीसी का उद्देश्य: डीसी

एनसीसी दिवस व संविधान दिवस का आयोजन रविवार को कोडरमा के 45 झार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:23 PM (IST)
एकता व अनुशासन एनसीसी का उद्देश्य: डीसी
एकता व अनुशासन एनसीसी का उद्देश्य: डीसी

संवाद सहयोगी, कोडरमा: एनसीसी दिवस व संविधान दिवस का आयोजन रविवार को कोडरमा के 45 झारखंड बटालियन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के उपायुक्त रमेश घोलप बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी कैडेटों ने उपायुक्त को गार्ड आफ आनर देकर की। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैडेट्स को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि झारखंड की सबसे नई शाखा होते हुए भी 45 झारखंड बटालियन नित्य नए आयाम को प्राप्त कर रहा है। कैडेट्स अपने मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों का सदा अनुसरण करते रहें। कभी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटें। चुनौतियों का डटकर सामना करें और अपने देश व प्रदेश का नाम ऊंचा करें। अपने संबोधन ने कर्नल उदय कुमार यादव (शौर्य चक्र, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल) ने कहा कि एनसीसी का मूल उद्देश्य एकता और अनुशासन है। एकता और अनुशासन हमारे देश के आधार स्तंभ है और एनसीसी सदैव इसे पूरा करने का प्रयत्न करती है। एनसीसी दिवस के अवसर पर उपस्थित कैडेट्स को याद दिलाते हुए उन्होंने भारत के संविधान की जानकारी दी और मौलिक अधिकार तथा मौलिक कर्तव्य के ऊपर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सीटीओ अभिजीत आनंद, कैडेट प्रांजलि कुमारी और विद्या कुमारी ने किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर रमेश कुमार राय, एनओ अरुण पाल, रीना कुमारी, पंकज मालाकार, संतोष कुमार, कृष्णकांत तिवारी, महबूब आलम, लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, सूबेदार जे घोष, सूबेदार संजीत कुमार, हवलदार संतोष कुमार, हवलदार टंकाधर प्रधान, सहित विभिन्न विद्यालयों के कैडेट्स उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी