वैक्सीन को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग तैयार

कोरोना की संभावित वैक्सीन को लेकर जिला स्तर पर तैयारी पूरी कर ली

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 08:04 PM (IST)
वैक्सीन को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग तैयार
वैक्सीन को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग तैयार

संवाद सहयोगी, कोडरमा: कोरोना की संभावित वैक्सीन को लेकर जिला स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रथम चरण में वैक्सीन आने के बाद फ्रंटलाइन वारियर्स यानी स्वास्थ्य कार्यों से जुड़े लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला स्तर पर सरकारी व निजी रूप से कार्यरत करीब 5 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की सूची विभागवार तैयार की गई है। इसमें चिकित्सकों के अलावा सभी स्तर के स्वास्थ्य कर्मी, चालक, सफाई कर्मी आदि शामिल हैं। वहीं निबंधित निजी क्लिनिक, अस्पताल, पैथोलाजिकल कर्मी भी शामिल किए गए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूची तैयार कर विभाग को भेजी गई है। दूसरे चरण में पुलिस कर्मी व आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं को वैक्सीन देने की तैयारी है। हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों को तीसरे चरण में आम जनता के साथ वैक्सीन दी जाएगी। जिला स्तर पर वैक्सीनेटर के अलावा वैक्सीन करियर, डीप फ्रीज आदि की उपलब्धता का आकलन किया गया। राज्य स्तर से वैक्सीन कैरियर की मांग की गई है। जबकि सभी प्रखंड सीएससी केंद्र स्तर पर फ्रीज आदि की उपलब्धता प्रर्याप्त माना गया है, जहां सुरक्षित रूप से वैक्सीन का रखरखाव किया जाएगा। इस संबंध में एसीएमओ डा. एबी प्रसाद ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में वैक्सीन के रखरखाव की प्रर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दिशा-निर्देश के तहत वैक्सीन आने पर स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए सरकारी व निजी स्वास्थ्य कार्यों से जुड़े लोगों की सूची तैयार की गई है। वहीं दूसरे चरण में पुलिस व आईसीडीएस तथा तीसरे चरण में आम जनता को वैक्सीन देने की तैयारी है। वैक्सीन पहुंचाने के लिए आवश्यक वैक्सीन कैरियर की मांग विभाग स्तर से की गई है। उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में सीएससी की जांच की गई है। वैक्सीनेटर जिला में पूर्व से ही प्रशिक्षित है। वैक्सीन आने के बाद किसी तरह की समस्या नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी