पुलिस को अपना अभिभावक समझें छात्र : सुमित

सतगावां प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोनैया में मंगलवार को स्टूडेंट पुि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:22 PM (IST)
पुलिस को अपना अभिभावक समझें छात्र : सुमित
पुलिस को अपना अभिभावक समझें छात्र : सुमित

संवाद सूत्र, सतगावां: सतगावां प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोनैया में मंगलवार को स्टूडेंट पुलिस मीट का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सतगावां थाना प्रभारी सुमित कुमार साव उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र पुलिस को अपना अभिभावक समझें। अपने सुखदुख को बेहिचक होकर पुलिस के समक्ष रखें। उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना है। बाल मजदूरी, बाल विवाह जैसे सामाजिक अपराधों पर रोक आमलोगों के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने, कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने को कहा। इसके लिए उन्होंने अभिभावकों से भी सजग रहने की अपील की। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक एकराम खान, प्रधानाध्यापक शकील अहमद के अलावा दर्जनों अभिभावक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी