दुघर्टना रोकने के लिए तेज करें जांच अभियान: डीसी

सड़क दुघर्टनाओं को रोकने व सुरक्षित वाहन परिचालन को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:05 PM (IST)
दुघर्टना रोकने के लिए तेज करें जांच अभियान: डीसी
दुघर्टना रोकने के लिए तेज करें जांच अभियान: डीसी

संवाद सहयहोगी, कोडरमा : सड़क दुघर्टनाओं को रोकने व सुरक्षित वाहन परिचालन को लेकर डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में जिले में हाल के दिनों में हुई सड़क दुर्घटना पर चिता व्यक्त करते हुए रोकथाम के लिए कई कदम उठाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत यातायात नियमों को तोड़नेवालों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया। एसडीपीओ व डीटीओ तेज रफ्तार पर लगाम के लिए अभियान चलाएंगे। डीसी ने ओवरलोडिग, तेज रफ्तार और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध भारी भरकम जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी को सड़क दुर्घटना को रोकने को लेकर लगातार वाहन चेंकिग अभियान चलाने को कहा। साथ ही यातायात व्यवस्था सुगम करने को लेकर उठाए गए कदम, लाइसेंस निलंबन एवं जुर्माना, हिट एंड रन, ड्रिक एंड ड्राइव से हुई दुर्घटना तथा सड़क सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों आदि की समीक्षा की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद ने बताया कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए कुछ दुर्घटना संभावित स्थानों को चिह्नित किया गया। उपायुक्त ने उक्त स्थानों पर संबंधित कार्यपालक अभियंता से समन्वय स्थापित कर रंबल स्ट्रिप लगाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने ब्लैक स्पाट चिह्नित स्थलों पर रंबल स्ट्रिप व साइनेज बोर्ड लगाने को कहा। हिट एंड रन से संबंधित मामलों को एक महीने के अंदर निष्पादन का निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी को सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता के लिए ग्राम स्तर तक होल्डिग, फ्लैक्स, स्लोगन, साइनेज अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने को कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक डा. एहतेशाम वकारीब, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, जिला मलेरिया पदाधिकारी डा मनोज, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी