1500 से ज्यादा वोटरों वाले बूथों को किया जाएगा अलग

अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित कायो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:33 PM (IST)
1500 से ज्यादा वोटरों वाले बूथों को किया जाएगा अलग
1500 से ज्यादा वोटरों वाले बूथों को किया जाएगा अलग

संवाद सहयोगी, कोडरमा: अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। खास तौर पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, त्रुटियों का शुद्धिकरण संबंधी लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड स्तर पर बूथ लेवल अधिकारी के साथ बैठक कर नए मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने के पहले फार्म 6 का सत्यापन करने को कहा गया। एसडीएम ने नए वोटरों को सूची में शामिल करने के लिए सीओ-बीडीओ को क्षेत्र भ्रमण कर नए मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने को कहा। साथ ही 1500 या उससे अधिक वोटर वाले बूथों को चिह्नित करने को कहा गया। ऐसे बूथों को अलग किया जाएगा। ऐसे बूथों का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित अब तक किए गए कार्यों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया। इस मौके पर जिले के सभी सीओ, बीडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद झुमरी तिलैया, नगर पंचायत कोडरमा व डोमचांच, सुपरवाइजर, जीपीएस व कंप्यूटर आपरेटर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी