सरकारी सेवकों ने ली राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ

लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समाहरणालय परिसर में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:26 PM (IST)
सरकारी सेवकों ने ली राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ
सरकारी सेवकों ने ली राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ

संवाद सहयोगी, कोडरमा : लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समाहरणालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप ने तमाम पदाधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस बल के जवानों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्र की एकता अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लिया। साथ ही देश की एकता एवं अखंडता के क्षेत्र में सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदानों को स्मरण करते हुए सत्य एवं निष्ठा के साथ देश की आंतरिक सुरक्षा में अपना योगदान समर्पित करने की बात कही। इस अवसर पर डीसी के अलावा एसपी एहतेशाम वकारिब, डीडीसी आर रानिटा, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, एसडीओ मनीष कुमार, एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पारस यादव, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक सहित सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। दूसरी ओर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में कोडरमा बाजार स्थित गांधी चौक से समाहरणालय तक पुलिस बल के जवानों ने मार्च पास्ट निकालकर एकजुटता का संदेश दिया। सतगावां में राष्ट्रीय एकता दिवस पर निकाला फ्लैग मार्च

सतगावां: सतगावां प्रखंड में शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रखंड प्रशासन द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया। साथ ही सरदार भाई पटेल की तस्वीर पर माला अर्पण कर पुष्प अर्पण किया गया। फ्लैग मार्च नासगंज चौक से सतगावां थाना व प्रखंड कार्यालय तक निकाला गया। मौके पर बीडीओ बैद्यनाथ उरांव, थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा, के अलावा कई प्रखंड व अंचल कर्मी व बुद्धिजीवी ग्रामीण शामिल थे।

chat bot
आपका साथी