महिलाओं को दीदी बाड़ी योजना की दी जानकारी

प्रखंड के दक्षिणी पंचायत मरकच्चो के ग्राम भोजपुर में बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:29 PM (IST)
महिलाओं को दीदी बाड़ी योजना की दी जानकारी
महिलाओं को दीदी बाड़ी योजना की दी जानकारी

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): प्रखंड के दक्षिणी पंचायत मरकच्चो के ग्राम भोजपुर में बुधवार को दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मरकच्चो सावित्री देवी ने फीता काट कर किया। इस दौरान जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बीपीओ रामशरण प्रसाद ने ग्रामीण महिलाओं को दीदी बाड़ी योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण राज्य में लागू लाकडाउन के मद्देनजर ग्रामीण महिलाओं और उनके बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए सरकार ने दीदी बाड़ी योजना की शुरुआत पूरे राज्य में की है। यह योजना मनरेगा और जेएसएलपीएस के संयुक्त प्रयास से शुरू की गई है। इसका उद्देश्य रोजगार के साथ-साथ लोगो को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है। योजना के माध्यम से लाभुक अपनी बेकार पड़ी जमीन में एक से दो डिसमिल एरिया में खेती कर स्वावलंबी बन जाएंगे। इसके लिए लाभुकों को जेएसएलपीएस द्वारा सहयोग किया जाएगा और मनरेगा योजना के माध्यम से लाभुको को प्रति एक डिसमिल में लगभग तीन हजार रुपए उनके बैंक खाते में दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से दीदी बाड़ी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का अनुरोध किया। इस मौके पर प्रशिक्षक के रूप में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस के सहायक अभियंता एवं सभी कनीय अभियंता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी