पोक्सो पीड़ित बालिकाओं को मुआवजे की मांग

सूचना अधिकार मंच सचिव आर के बसंत ने पोक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:17 PM (IST)
पोक्सो पीड़ित बालिकाओं को मुआवजे की मांग
पोक्सो पीड़ित बालिकाओं को मुआवजे की मांग

संवाद सहयोगी, कोडरमा: सूचना अधिकार मंच सचिव आर के बसंत ने पोक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्राम सेक्सुअल आफेंसेस एक्ट) पीड़िताओं को मिलने वाले मुआवजा को दिलाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है। इस संबंध में उन्होंने सचिव एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, उपायुक्त, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं बाल कल्याण समिति को सूचित किया है।

उन्होंने कहा है कि जिले में पोक्सो पीड़ित दो बालिका दो-तीन वर्षों से मुआवजे की बाट जोह रही है, परंतु आजतक निर्भया फंड से इनको कुछ भी नहीं मिला है। जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार केस की सुनवाई के 1 सप्ताह के अंदर 50000 रुपये एवं केस फाइनल होने पर नियमानुसार चार से सात लाख तक मिलने का प्रावधान है। इन दोनों केसों में अभियुक्त को उम्र कैद की सजा हो चुकी है, पर इन दोनों पीड़िताओं के अलावा भी कई ऐसे हैं जिनको मुआवजा नहीं दिया गया है। सरकार की ओर से भी इनके पुनर्वास एवं रोजगार के लिए सखी वन स्टाप सेंटर की व्यवस्था की गई है। एक तरफ पीड़िता मानसिक प्रताड़ना झेलने के साथ ही सामाजिक रूप से भी तिरस्कृत हो रही हैं। वहीं अभाव में जीवन गुजारने को विवश हैं। बसंत ने संबंधित पदाधिकारियों से पोक्सो पीड़िताओं को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अविलंब मुआवजा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी