पूजा में विधि-व्यवस्था पर रखें खास नजर: एसडीओ

संवाद सहयोगी कोडरमा शांति व सौहार्द के साथ पूजा मनाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मनी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:27 PM (IST)
पूजा में विधि-व्यवस्था पर रखें खास नजर: एसडीओ
पूजा में विधि-व्यवस्था पर रखें खास नजर: एसडीओ

संवाद सहयोगी, कोडरमा: शांति व सौहार्द के साथ पूजा मनाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने सभी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में दुर्गापूजा, धार्मिक स्थलों में विधि-व्यवस्था, कोविड-19, धारा 107 एवं 144 की समीक्षा की गई। उन्होंने सरकार के निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी तरह का विसर्जन का जुलूस की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में प्रतिमा विसर्जन के लिए स्थल चिन्हित करने तथा प्रतिदिन की खैरियत रिपोर्ट देने को कहा गया। त्योहार में लोगों को समस्या ना हो, इसके लिए अधिकारियों को हर जरूरतमंद को सहयोग करने को कहा। कहीं भी अव्यवस्था ना उत्पन्न हो, इसके लिए धार्मिक स्थलों को विभिन्न श्रेणी में बांट कर नियमित निगरानी करने को कहा गया। साथ ही पूजा पंडालों में भीड़ न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया। एसडीओ ने लोगों से सहयोग की अपील की। कहा कि सरकार का प्रयास आम अवाम की सुरक्षा है। ऐसे में सभी को सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने की जरूरत है। इस मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी