दो घंटे में बाइक समेत आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी कोडरमा जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:12 PM (IST)
दो घंटे में बाइक समेत आरोपित गिरफ्तार
दो घंटे में बाइक समेत आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, कोडरमा: जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को कोडरमा थाना से महज कुछ दूर पर स्थित एसबीआइ बैंक के समीप एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो चोरी हो गई। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करते हुए बाइक बरामद कर ली। जानकारी के अनुसार कोडरमा थाना क्षेत्र नावाडीह निवासी राजू भुइया अपनी पत्नी के साथ करीब 12 बजे एसबीआइ बैंक किसी काम से गया था। बाइक बाहर खड़ी कर बैंक का काम कर ज्यों ही वह लौटा मोटरसाइकिल संख्या जेएच 12डी/ 9817 गायब मिली। पहले तो उसने आस-पास तलाश की, नहीं मिलने पर कोडरमा थाना को इसकी सूचना दी। कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम ने सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए आस पास थाना को इसकी सूचना दी और सीमावर्ती क्षेत्र में घेराबंदी कर महज 2 घंटे में मेघातरी के स्थानीय पंकज राम व अन्य के सहयोग से झारखंड बिहार सीमा क्षेत्र के दिबौर शिव मंदिर के समीप से बाइक समेत बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि चोर बाइक छोड़ पहाड़ी पर चढ़ गया था, जिसे स्थानीय चौकीदार और कुछ युवकों ने धर दबोचा। ज्ञात हो कि गिरफ्तार अभियुक्त रम्पी कुमार, पिता रंजीत सिंह, नावाडीह, मनोरा नवादा बिहार का रहने वाला है और बहुडी, रजौली, नवादा के एक पेशेवर अपराधी का भांजा बताया जा रहा है। वहीं कोडरमा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया है। उल्लेखनीय है कि विगत 25 सितंबर को कोडरमा पुलिस के द्वारा 5 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

chat bot
आपका साथी