मोटर लगाकर सप्लाई पानी लेने वालों के विरुद्ध होगी प्राथमिकी

अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने गुरुवार को झुमरीतिलैया नगर परिष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:44 PM (IST)
मोटर लगाकर सप्लाई पानी लेने वालों के विरुद्ध होगी प्राथमिकी
मोटर लगाकर सप्लाई पानी लेने वालों के विरुद्ध होगी प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, कोडरमा: अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने गुरुवार को झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र का दौरा कर जलापूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सुभाष चौक के पास लोगों ने बताया कि एनएचआइ द्वारा सड़क निर्माण के दौरान अक्सर पाइप टूट रहा है। पाइप लाइन टूटने से वार्ड नंबर 19, 22 23, 24 व नवादा बस्ती में पिछले कुछ दिनों से जलापूर्ति बाधित थी, जिसकी मरम्मत करते हुए जलापूर्ति चालू कराई गई है। जबकि कुछ स्थानों पर जलापूर्ति अब भी बाधित है। एसडीओ ने संबंधित वार्डों में जलापूर्ति अविलंब चालू कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया। साथ ही शहर में मुख्य सड़क के किनारे सभी अनाधिकृत और अनुपयोगी वाटर स्टैंड पोस्ट को उन्होंने हटाने का निर्देश दिया।

एसडीओ ने कहा मोटर लगाकर सप्लाई पानी लेने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी होगी।

चित्रगुप्त नगर स्थित मदन मोहन सिंह के घर में जलापूर्ति पाइप लाइन में अवैध रूप से मोटर लगा पाया गया। जिस पर एसडीओ ने कार्यपालक पदाधिकारी को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई प्राथमिकी का निर्देश दिया। एसडीओ ने भादोडीह वार्ड संख्या 16, 17, 18 का भी निरीक्षण किया। लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि वर्तमान में जलापूर्ति सुचारू रूप से हो रही है। उक्त रोड में भी नल एवं स्टैंड पोस्ट पाए गए, जिसे हटाने का निर्देश दिया गया। गुमो स्थित बडकी गली व वार्ड संख्या 20 ,21 का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वार्ड संख्या 20 और 21 में अनेकों अवैध रूप से नल एवं स्टैंड पोस्ट लगाए हुए हैं। यहां तक कि पेयजल से ही लोगों को खेती करते पाया गया। एसडीएम ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता को अवैध रूप से पेयजल का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध करवाई का निर्देश दिया। उन्होंने आमजनों से अपने घरों में सरकारी प्रक्रिया के तहत कनेक्शन लेने की अपील की। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल चंद्रशेखर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रशिक्षु उप समाहर्ता अमित कुमार, गिरेन्द्र टूटी व सारांश जैन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी