सिरसिरवा में अवैध खनन के अभियुक्तों से वसूली जाएगी 14 करोड़ की राशि

कोडरमा के सिरसिरवा जंगल में अवैध खनन करने वालो से 14 करोड़ की ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:10 PM (IST)
सिरसिरवा में अवैध खनन के अभियुक्तों से वसूली जाएगी 14 करोड़ की राशि
सिरसिरवा में अवैध खनन के अभियुक्तों से वसूली जाएगी 14 करोड़ की राशि

संवाद सहयोगी, कोडरमा :कोडरमा के सिरसिरवा जंगल में अवैध खनन करने वालो से 14 करोड़ की वसूली की जाएगी। वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र में स्थित सिरसिरवा जंगल में गत दिनों प्रशासन ने अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 पोकलेन मशीन जब्त की थी। मामले को लेकर 22 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। डीसी ने वन एवं खनन विभाग को इस इलाके में की गई अवैध उत्खनन की मापी करने का निर्देश दिया था। इधर, वन एवं खनन विभाग ने मापी के बाद 14 करोड़ की खनिज क्षति से संबंधित रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने 14 करोड़ की राशि की वसूली कांड में शामिल सभी 22 अभियुक्तों से करने को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। सनद हो कि सिरसिरवा जंगल में बड़े पैमाने पर वर्षों से अवैध खनन का खेल चल रहा था। हालांकि इस मामले में शामिल अबतक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और ना ही जब्त वाहनों के मालिकों का पता चल पाया है।

chat bot
आपका साथी