डॉक्टर के साथ मारपीट के मामले में एएसआइ समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित

झुमरीतिलैया झंडा चौक के समीप 10 अगस्त को वाहन पार्किंग को लेकर।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:45 PM (IST)
डॉक्टर के साथ मारपीट के मामले में एएसआइ समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित
डॉक्टर के साथ मारपीट के मामले में एएसआइ समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित

संवाद सहयसोगी, कोडरमा : झुमरीतिलैया झंडा चौक के समीप 10 अगस्त को वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद में जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र कुमार से मारपीट के मामले में एसपी ने एक एएसआइ समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं तत्कालीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आरएन ठाकुर को मामले में शोकॉज किया है। घटना के बाद आइएमए कोडरमा जिला इकाई समेत विभिन्न संगठनों के विरोध के बाद एसपी ने घटना के दिन ही तत्कालीन तिलैया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आरएन ठाकुर समेत सभी पांच पुलिसकर्मियों को तिलैया थाना से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया था। मामले की जांच का जिम्मा कोडरमा के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद को दिया गया था। एसडीपीओ के प्रतिवेदन के बाद एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने कांड में शामिल एएसआइ सतवीर सिंह, पैंथर अरविद कुमार, शिवनारायण यादव व अशोक राम को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया है।

क्या कहते हैं एसपी

एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद द्वारा दिए गए जांच प्रतिवेदन के आधार पर एएसआइ सतवीर सिंह, पैंथर अरविद कुमार, शिवनारायण यादव व अशोक राम को निलंबित किया गया है। वहीं तत्कालीन तिलैया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आरएन ठाकुर से स्पष्टीकरण पूछा गया है। इनका स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

दोनों पक्षों ने किया है एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उल्लेखनीय होगा कि मामले को लेकर डॉ. वीरेंद्र कुमार ने तिलैया थाना के तत्कालीन प्रभारी इंसपेक्टर आरएन ठाकुर व पैंथर के जवान अरविद कुमार को नामजद करते हुए तिलैया थाना में भादवि की धारा 307 समेत अन्य धाराओं के तहत एक मामला दर्ज कराया था। दूसरी ओर इंस्पेक्टर आरएन ठाकुर ने भी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया था। दोनों मामलों की जांच पुलिस कर रही है।

chat bot
आपका साथी