62 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

एसपी एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद की अग।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:49 PM (IST)
62 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
62 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, कोडरमा : एसपी एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद की अगुवाई में गुरुवार रात तिलैया थाना क्षेत्र के हटिया रोड खुदरा पट्टी में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। देर रात तक चली छापेमारी में 62 किलो गांजा बरामद किया गया। मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामले में लिप्त 3 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिसमें पूछताछ के बाद एक व्यक्ति को निर्दोष पाए जाने पर उसे छोड़ दिया गया। दो लोग दीप नारायण सिंह तथा उसके भाई साहेब सिंह खुदरा पट्टी गली, झंडा चौक निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए गांजा को छोटे-छोटे प्लास्टिक के पैकेट में पैक करके रखा गया था और उसे दुकानों में सप्लाई किया जाना था। एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के अनुसार गांजा दोनों अभियुक्तों के घर की तीसरी मंजिल पर एक छोटे से कमरे में छिपा कर रखा गया था। पुलिस को जानकारी मिली थी, कि झुमरीतिलैया के हटिया रोड से बड़े पैमाने पर छोटे-छोटे पान गुमटी और ठेला वालों तक प्लास्टिक के छोटे-छोटे पैकेट में गांजा सप्लाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांजा तस्करी करने वाले सरगना की तलाश की जा रही है। बरामद किए गए गांजे को सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा पुअनि विनोद कुमार सिंह, गणेश केवट, शशिकांत कुमार, परिपुअनि नवीन होरो, आनंद शाह, अमृता खलखो, एएसआई प्रेमसागर जलांधर और पैंथर धर्मेंद देव व लोकेश महतो इत्यादि मौजूद थे। इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी