डीसी-एसपी ने किया पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण

जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:23 PM (IST)
डीसी-एसपी ने किया पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण
डीसी-एसपी ने किया पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, कोडरमा: जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी जोर शोर से चल रही है। मुख्य कार्यक्रम स्थल बागीटांड़ स्टेडियम में जिला पुलिस जवानों, होमगार्ड एवं फॉरेस्ट जवानों के परेड का तीन दिवसीय पूर्वाभ्यास गुरूवार को संपन्न हुआ। परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण उपायुक्त रमेश घोलप एवं पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने किया। उन्होंने झंडात्तोलन भी किया और तिरंगे को सलामी भी दी। मौके पर निदेशक डीआरडीए नेलसन एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश कुमार रजक, कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर, प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय हो कि, कोरोना वायरस (कोविड - 19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्य कार्यक्रम से स्कूली बच्चों को दूर रखा गया है। इस बार परेड में किसी भी विद्यालय के बच्चे शामिल नहीं होंगे। परेड में केवल जिला पुलिस के जवान, फॉरेस्ट जवान व होम गार्ड के जवान ही शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मास्क व शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। बिना मास्क वालों को बागीटांड़ स्टेडियम में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। सीमित संख्या में ही लोग कार्यक्रम स्थल पर शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी