जिले में 4 नए संक्रमित मिले, सब इंस्पेक्टर समेत 17 स्वस्थ लोगों को मिली छुट्टी

जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में गुरुवार को ट्रूनेट मशीन से हुई ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:01 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:01 PM (IST)
जिले में 4  नए संक्रमित मिले, सब इंस्पेक्टर समेत 17 स्वस्थ लोगों को मिली छुट्टी
जिले में 4 नए संक्रमित मिले, सब इंस्पेक्टर समेत 17 स्वस्थ लोगों को मिली छुट्टी

संवाद सहयोगी, कोडरमा: जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में गुरुवार को ट्रूनेट मशीन से हुई जांच में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सब इंस्पेक्टर समेत 17 स्वस्थ लोगों को छुट्टी दी गई। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित ट्रूनेट द्वारा 19 लोगों की जांच हुई जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जबकि एंटीजेन किट द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई जांच की रिपोर्ट देर शाम तक नहीं आई। डॉ. मनोज ने बताया कि उक्त सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। इस तरह जिले में अबतक पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 754 हो गई है।

ताली व थाली बजा कर दी गई छुट्टी

कोविड 19 के नोडल पदाधिकारी डॉ एबी प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को होली फैमली अस्पताल स्थित कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कोडरमा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर समेत 17 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उक्त सभी को ताली व थाली बजा कर छुट्टी देते हुए सभी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है। डॉ प्रसाद ने बताया कि कई कोरोना के मरीजों की रिपोर्ट पुन: पॉजिटिव आई है। इसके कारण उनके शरीर में मौजूद कोरोना वायरस के मृत कण हो सकते हैं। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी