जिले में मिले 20 नए कोरोना संक्रमित

•िाला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल स्थित फ्लूकॉर्नर में मंगलवार को डॉ ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:13 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:14 AM (IST)
जिले में मिले 20 नए कोरोना संक्रमित
जिले में मिले 20 नए कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, कोडरमा: •िाला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल स्थित फ्लूकॉर्नर में मंगलवार को डॉ कुमारी सोनी और डॉ नीतू सिन्हा द्वारा अस्पताल में आए लोगों की स्क्रीनिग की गई। । जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि ट्रूनेट जांच में सदर अस्पताल की सिस्टर नर्स, फार्मासिस्ट समेत 9 लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि एंटीजेन किट द्वारा जांच में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ मनोज ने बताया कि उक्त सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डीएस डॉ आर कुमार के निर्देश पर कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 739 हो गई है। ::::::: 6 लोग हुए डिस्चार्ज, 3 पॉजिटिव महिलाओं का कराया गया प्रसव: डॉ प्रसाद ::::::

कोविड 19 के नोडल पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ एबी प्रसाद ने बताया की होली फैमिली अस्पताल स्थित कोविड 19 अस्पताल में भर्ती 06 पॉजिटिव मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आने के उपरांत ताली व थाली बजा कर डिस्चार्ज किया गया है। उक्त सभी को 14 दिनों के लिये होम क्वारंटाइन किया गया है। वहीं डॉ एबी प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को होली फैमली स्थित कोविड अस्पताल में 3 पॉजिटिव महिलाओं का प्रसव नॉर्मल और एक महिला का सिजेरियन से प्रसव स़फलतापूर्वक कराया गया।

chat bot
आपका साथी