20 घंटे बाद निकला डैम में डूबे बालक का शव

पुरे देश की बहने अपने-अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने व रक्षा का वादा निभाने को लेकर तैयारियां ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:38 PM (IST)
20 घंटे बाद निकला डैम में डूबे बालक का शव
20 घंटे बाद निकला डैम में डूबे बालक का शव

संवाद सुत्र, चंदवारा (कोडरमा): पूरे देश की बहनें अपने-अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने व रक्षा का वादा निभाने को लेकर तैयारियां कर रही थीं तो वहीं दूसरी तरफ तिलैया थानाक्षेत्र के विद्यापुरी निवासी सुरेंद्र चंद्रवंशी उर्फ छोटू सिंह के परिवार में मातम का माहौल था। स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुरेंद्र सिंह के 18 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार का शव तिलैया डैम के दूसरे छोर स्थित बराकर नदी के गहरे पानी से निकाला गया। रक्षा बंधन के समय ऐसी घटना को लेकर शुभम की बहनें सबसे अधिक मर्माहत थीं।

शुभम तिलैया डैम में अपने एक दोस्त का बर्थडे मनाने के लिए कुछ दोस्तों के साथ रविवार को गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया था। रविवार शाम साढ़े सात बजे तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में शव तलाशने का प्रयास किया गया, लेकिन शव नहीं निकाला जा सका। सोमवार को शुभम के डूबने के लगभग 20 घंटे के बाद हजारीबाग जिला के चौपारण के गोताखोरों ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद उसके के शव को निकाला। शव निकालने के बाद तिलैया डैम ओपी पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। शव के घर पहुंचते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। इससे आसपास के पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया। शुभम की बहन एक दिन पूर्व रक्षाबंधन त्योहार को मनाने की तैयारियां की थी, पर रविवार शाम को ही घटना की सूचना के बाद घर में मातम छा गया। तिलैया डैम ओपी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में किसी भी प्रकार का लिखित आवेदन अभी तक नहीं दिया गया है।

chat bot
आपका साथी