दीपों से जगमगाएगा कोडरमा का प्रसिद्ध ध्वजाधारी धाम

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भव्य मंदिर की भूमिपूजन और आधारशिला को लेकर कोडरमा ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:35 PM (IST)
दीपों से जगमगाएगा कोडरमा का प्रसिद्ध ध्वजाधारी धाम
दीपों से जगमगाएगा कोडरमा का प्रसिद्ध ध्वजाधारी धाम

संवाद सहयेागी, कोडरमा: अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भव्य मंदिर की भूमिपूजन और आधारशिला को लेकर कोडरमा में भी जबरदस्त उत्साह है। प्रधानमंत्री 5 अगस्त को मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इस ऐतिहासिक क्षण के लाइव प्रसारण की भी तैयारी की गई है। इसे लेकर जिले के मंदिरों व धामों में भी उत्सव सा माहौल होगा। प्रसिद्ध ध्वजाधारी धाम इस गौरव के क्षण को लेकर दीपों से जगमगाएगा। यहां 1001 दीप जलाने की तैयारी की गई है। 5 अगस्त को यहां सुबह से ही भजन, मंत्र पाठन आदि का आयोजन किया गया है। जबकि रात्रि में दीप जलाए जाएंगे। धाम के महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि यह अवसर उल्लास और आत्मसंतोष का है। हम सभी भाग्यशाली हैं कि प्रभु श्री राम ने हमें इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी होने का आशीष प्रदान किये है। भावविभोर कर देने वाली इस बेला की प्रतीक्षा में लगभग 5 शताब्दी व्यतीत हो गए।आज इस शुभ अवसर पर उत्सव मनाने का सौभाग्य करोड़ों लोगों को प्राप्त हुआ है। ऐसे में ध्वजधारी धाम 5 अगस्त को प्रभु श्रीराम के भक्ति में लीन होगा। सुबह से शाम तक भक्तिमय आयोजन किये जाएंगे। जबकि रात्रि में दीपों की रोशनी से धाम को नहलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी रामभक्तों को इस शुभ वेला में अपने घरों या मंदिरों में दीप जलाकर उत्सव मनाने की जरूरत है। साथ ही ध्वजाधारी धाम के राधाकृष्ण मंदिर में राधा-कृष्ण के झूलनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालु शारीरिक दूरी के अनुपालन के साथ यहां पहुंच रहें है। वहीं दूसरी ओर जिले के विभिन्न मंदिरों में भी पूजन-अनुष्ठाव व दीप जलाने की तैयारी की गई है। वहीं विहिप ने जिले के सभी लोगों से 5 अगस्त के दिन दोपहर में अपने अपने घरों, निकटतम मठ मंदिरों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सत्संग ,भजन कीर्तन और दीप प्रज्वलित कर प्रसाद वितरण करने तथा रात्रि में अपने अपने घरों में दीपावली जैसा उत्सव मनाने की अपील की है। लोगों से कहा गया है कि दीप प्रज्वलित करते हुए अपने सपरिवार के साथ इस पुण्य बेला की साक्षी बनकर श्री राम के आदर्शों पर चलकर एक रामराज्य का निर्माण करें।

chat bot
आपका साथी