फ्लूकॉर्नर में 45 की हुई स्क्रीनिग, 68 की रिपोर्ट आई निगेटिव

•िाला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में रविवार को फ्लूकॉर्नर में 45 लोगों का स्क्रीनिग किया गया जबकि 61।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 07:38 PM (IST)
फ्लूकॉर्नर में 45 की हुई स्क्रीनिग, 68 की रिपोर्ट आई निगेटिव
फ्लूकॉर्नर में 45 की हुई स्क्रीनिग, 68 की रिपोर्ट आई निगेटिव

संवाद सहयोगी, कोडरमा: जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में रविवार को फ्लूकॉर्नर में 45 लोगों की स्क्रीनिग की गई, जबकि 61 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। कोविड 19 नोडल पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ एबी प्रसाद ने बताया कि 68 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 3785 लोगों की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है, जिसमें 3250 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट के अनुसार जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 261 पहुंच गया है। वहीं 174 लोगों का रिपोर्ट आने का इंतजार है। ::::::: 8 लोगों का रिपोर्ट आया पॉजिटिव :::::::::

•िाला सर्विलांस अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित ट्रूनेट के द्वारा 95 लोगों का सैंपल जांच किया गया। 82 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव और एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है, जबकि अन्य 12 लोगों का रिपोर्ट इनवैलिड है। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात आये रिपोर्ट के अनुसार 8 लोगों का औऱ रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वहीं सदर अस्पताल सहित •िाले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में अब तक 30854 लोगों का स्क्रीनिग सावधानी पूर्वक किया जा चुका है। ::::::::: कोडरमा के ताजा अपडेट :::::::::

कुल स्क्रीनिग 30854

होम क्वारंटाइन 988

प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन 395

14 दिन का क्वारंटाइन पूरा करने वाले 29866

सैम्पल भेजा 3785

रिपोर्ट नेगेटिव 3350

रिपोर्ट पॉजिटिव  261

एक्टिव केस 83

कोरोना से मृत्यु 01

कोविड 19 हॉस्पिटल डिस्चार्ज 174

प्रतीक्षारत 174

रिम्स रेफर 03

सदर अस्पताल आइसोलेशन वार्ड  03

कोविड केयर सेंटर डोमचांच में 42

विदेश से आने वालों की संख्या 38

chat bot
आपका साथी