पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त, हजारों लीटर शराब नष्ट

जिले के विभिन्न इलाकों मे अवैध रूप से संचालित महुआ शराब के खिलाफ एसडीपीओे राजेन्द्र प्रसाद की ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 07:32 PM (IST)
पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त, हजारों लीटर शराब नष्ट
पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त, हजारों लीटर शराब नष्ट

संवाद सहयोगी, कोडरमा: जिले के विभिन्न इलाकों मे अवैध रूप से संचालित महुआ शराब के खिलाफ एसडीपीओे राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मिलने वाली भट्टियों को ध्वस्त कर संलिप्ततों को चिह्नित किया जा रहा है। रविवार को गझंडी, जरगा आदि क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर भट्ठियों को ध्वस्त किया एवं हजारों लीटर शराब व उपकरण को नष्ट किया। शनिवार को भी कोडरमा थाना क्षेत्र के डुमरियाटांड़ के जंगल में कई वर्षों से अवैध रूप से संचालित महुआ शराब के ठिकाने पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई थी। इस दौरान पुलिस ने लगभग दो क्विटल जावा महुआ को नष्ट करते हुए, एक दर्जन से भी अधिक ड्रम समेत शराब बनाने के कई उपकरण को भी नष्ट कर दिया। एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अवैध रूप से संचालित महुआ शराब के ठिकानों पर अभियान के तहत छापेमारी जारी रहेगी। इस धंधे मे शामिल लोगो पर कार्रवाई की जा रही है।

बिहार शराब तस्करी को ले पुलिस चौकस: एसपी

बुधवार रात स्टोन चिप्स के बीच में छिपाकर बिहार ले जाते शराब तस्करी मामले के खुलासा के बाद कोडरमा पुलिस हरकत में आ गई है। एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने कहा कि जिस तरह से शराब की तस्करी करने का मामला सामने आया है, उससे बिहार शराब तस्करी से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू है ऐसे में चोरी-छिपे शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी के मामले के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है और सघन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। कोडरमा पुलिस रणनीति तैयार कर रही है और आने वाले समय में कोडरमा के रास्ते झारखंड से बिहार शराब की तस्करी पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल अवैध महुआ शराब के खिलाफ प्रतिदिन अभियान चलाए जा रहे हैं और जंगलों में संचालित शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर इनके संचालक को पकड़ा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी