पुलिस व स्वास्थ्य विभाग समन्वय बनाकर करें काम: डीसी

शहरी क्षेत्र में बढ़ते दायरा से प्रशासन की चिता बढ़ी हुई है। सरकार से मिली राहत के बाद शहरी क्षेत्र में तेजी ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:16 AM (IST)
पुलिस व स्वास्थ्य विभाग समन्वय बनाकर करें काम: डीसी
पुलिस व स्वास्थ्य विभाग समन्वय बनाकर करें काम: डीसी

संवाद सहयोगी, कोडरमा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे से प्रशासन की चिता बढ़ी हुई है। अब समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में कंटेंनमेंट जोन के बारे में विस्तृत जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। कहा कि हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। डीसी ने कहा कि संक्रमित मिलने के बाद कॉन्टेक्ट ट्रेसिग में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा हाई रिस्क व लॉ रिस्क वाले जोन का कॉन्टैक्ट ट्रेसिग गंभीरता से हो। अस्पताल प्रबंधन पूरी सावधानी बरतते हुए कार्य करें। ट्रूनेट जांच की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया। साथ ही चेक पोस्ट पर कड़ाई से रजिस्टर मेंटेन करते हुए चेक करते हुए वाहनों की जांच करने को कहा। वहीं रेल से आने वाले लोगों की भी डेटा तैयार करने को कहा गया, ताकि समय रहते ऐसे व्यक्तियों पर नजर रखा जा सके। पुलिस पदाधिकारियों को सभी थाना क्षेत्रों में नियमों के अनुपालन को लेकर कदम उठाने को कहा गया। लोग मास्क व शारीरिक दूरी का इस्तेमाल हर हाल में करें यह सुनिश्चित करने को कहा गया। दुकानदारों को बिना मास्क के पाये जाने पर क्वारंटिन करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब, उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, सिविल सर्जन पार्वती कुमारी नाग व मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी